Samsung के Galaxy S8+ की कीमत में हुई 12,000 रुपये की बड़ी कटौती

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 30, 2018 06:53 PM2018-08-30T18:53:20+5:302018-08-30T18:53:20+5:30

सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत पर सीधे तौर पर 12,000 रुपये की कटौती की गई है। यह फोन 64,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था।

Samsung Galaxy S8 Plus receives a Huge Price Cut of Rs 12000 in India | Samsung के Galaxy S8+ की कीमत में हुई 12,000 रुपये की बड़ी कटौती

Samsung के Galaxy S8+ की कीमत में हुई 12,000 रुपये की बड़ी कटौती

Highlightsमहेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर जानकारी दीGalaxy S8+ को 39,990 रुपये की नई कीमत में खरीदा जा सकता हैगैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत पर सीधे तौर पर 12,000 रुपये की कटौती

नई दिल्ली, 30 अगस्त: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च किया था। कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश करने के साथ ही पुराने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S8+ की कीमत में भारी कटौती की है। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत पर सीधे तौर पर 12,000 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि महाराष्ट्र बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब Galaxy S8+ को 39,990 रुपये की नई कीमत में खरीदा जा सकता है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इसे 2017 के मिड में पेश किया था। यह फोन 64,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद सैमसंग इंडिया ने फोन की कीमत 58,990 रुपये कर दी थी। Samsung Galaxy S8+ पर हुए दूसरी कटौती के बाद इस फोन की कीमत 51,990 रुपये हो गई थी। वहीं एक बार फिर इस फोन की कीमत में कटौती करते हुए सैमसंग ने अपने फैन्स को नया तोहफा दिया है। यह फोन ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर अपनी नई कीमतों के साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

Samsung Galaxy S8+ के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो Galaxy S8+ में 6.2 इंच की क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है। कंपनी के मुताबिक यह पहला स्मार्टफोन है जो UHD Alliance सर्टिफाइड है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम है और इनकी इंटरनल मेमोरी को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है।

Galaxy S8+ की बेहतरीन खूबियों में से एक इसका कैमरा है। पहली बार कंपनी ने ड्यूल पिक्सल वाला कैमरा दिया है और इसके जरिए शार्प फोटो क्लिक की जा सकेंगी। रियर कैमरा f 1.7 अपर्चर वाला है और इसमें 12 मेगापिक्सल वाला ड्यूल पिक्सल सेंसर लगाया गया है। कम लाइट में भी बेहतर फोटोग्राफी की जा सकेगी। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर भी F1.7 है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप C, NFC और जीपीएस दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी जरूरी सेंसर्स दिए गए हैं जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होने चाहिए।

Web Title: Samsung Galaxy S8 Plus receives a Huge Price Cut of Rs 12000 in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे