Samsung Galaxy On8 (2018) की आज है पहली सेल, मिलेगा 2,750 रुपये कैशबैक और डबल डेटा ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 6, 2018 11:48 AM2018-08-06T11:48:54+5:302018-08-06T11:48:54+5:30

Samsung Galaxy On8 (2018) फोन कंपनी के गैलेक्सी ऑन सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है जो इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। इससे पहले कंपनी ने इस खास डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy On6 को लॉन्च किया था।

​Samsung Galaxy On8 2018 First Sale Today in India, available On Flipkart, Jio offering Cashback | Samsung Galaxy On8 (2018) की आज है पहली सेल, मिलेगा 2,750 रुपये कैशबैक और डबल डेटा ऑफर

Samsung Galaxy On8 (2018) की आज है पहली सेल, मिलेगा 2,750 रुपये कैशबैक और डबल डेटा ऑफर

Highlightsगैलेक्सी ऑन8 (2018) में 6 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले हैSamsung Galaxy On8 (2018) को एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगाSamsung Galaxy On8 (2018) में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है

नई दिल्ली, 6 अगस्त: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy On8 (2018) की आज यानी 6 जुलाई को पहली सेल आयोजित की गई है। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी जो कि 12 बजे से शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट पर 16,990 रुपये की कीमत के साथ बेचा जाएगा। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018) को इसी महीने की शुरूआत में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy On8 (2018) पर मिलने वाले ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018) की पहली सेल में फोन पर कई ऑफर दिए जाएंगे। अगर यूजर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इसके अलावा, रिलायंस जियो की ओर से भी इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 2,750 रुपये का कैशबैक और अगले 4 रीचार्ज पर डबल डेटा ऑफर मिलेगा। कैशबैक 50 रुपये के 55 वाउचर्स के रूप में मिलेगा। इसके लिए यूजर को 198/299 रुपये से रिचार्ज कराना होगा।

सैमसंग गैलक्सी ऑन8 के स्पेसिफिकेशन्स 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 में 6 इंच का HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। फोन के किनारे कर्व्ड हैं। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है। गैलेक्सी ऑन8 के कैमरे में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं जिसके जरिए किसी तस्वीर के फोरग्राउंड व बैकग्राउंड को साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है। ड्यूल कैमरा लाइव फोकस फीचर के साथ आता है जिसके जरिए यूजर्स शार्प फोकस करने के साथ ही बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट! 

Web Title: ​Samsung Galaxy On8 2018 First Sale Today in India, available On Flipkart, Jio offering Cashback

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे