ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म ओला में हुई छंटनी, करीब 200 कर्मचारियों की गई नौकरी, सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग सेक्शन हुआ प्रभावित-दावा
By आजाद खान | Published: January 13, 2023 04:11 PM2023-01-13T16:11:31+5:302023-01-13T16:40:52+5:30
खबरों के अनुसार, कंपनी ने यह छंटनी ओला कैब्स, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशयिल सर्विसेज में की है। कंपनी का इस पर कहना है कि वह इस तरह के बदलाव समय-समय पर करती रहती है।

फोटो सोर्स: Facebook Page Olacabs
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत पर विदेश के साथ भारत में भी छंटनी शुरू हो गई है। ऐसे में ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म ओला (Ola) में भी छंटनी हुई है और करीब 200 कर्मचारियों की कंपनी ने काम से निकाला है।
ऐसे में इस छंटनी को लेकर कंपनी का कहना है कि वह बीच-बीच में ऐसे बदलाव करते रहते है। आपको बता दें कि इस छंटनी का काफी असर कंपनी के इंजीनियरिंग सेक्शन पर हो रहा है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस छंटनी से भर्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा और नई हायरिंग जारी रहेगी।
क्या है पूरा मामला
बिजनेस टुडे के एक खबर के अनुसार, कंपनी द्वारा निकाले गए एक कर्मचारी ने बताया है कि ओला ने इस हफ्ते में कम से कम 200 कर्मचारियों को निकाला है। कर्मचारी ने यह भी कहा है कि वह टेक टीम था और ऐसे में काम से निकाले जाने के बाद वह और भी मौके की तलाश कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छंटनी ओला कैब्स (Ola Cabs), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और ओला फाइनेंशयिल सर्विसेज (Ola Finanical Services) में हुई है। ऐसे में इसे लेकर जब कंपनी से संपर्क किया गया तो कंपनी ने बताया कि यह छंटनी रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के तहत किया गया है।
छंटनी पर कंपनी ने क्या कहा, जारी रहेगी भर्ती
खबर के अनुसार, मामले में बोलते हुए कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी बीच-बीच में ऐसी कदम उठाती रहती है। उनके अनुसार, काम की क्षमता को बढ़ाने और काम में सुधार लाने के मद्देनजर कंपनी ऐसी कदम उठाती रहती है। कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है उन्हें उनेक नोटिस पीरियड के हिसाब से उन्हें सेवरन्स पैकेज भी दिया जा रहा है।
कंपनी में भर्ती पर बोलते हुए प्रवक्ता ने कहा है कि इस छटंनी का असर कंपनी में भर्ती पर नहीं पड़ेगा और नई हायरिंग जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी में इंजीनियरिंग और डिजाइन सेक्शन में नई भर्तियां जारी रहेगी। यही नहीं कुछ सीनियर पदों पर भी भर्ती की जाएगी।