अगले महीने लॉन्च होगा Reno3 5G Power Edition, 8GB रैम और 4 रियर कैमरे से होगा लैस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 30, 2020 15:48 IST2020-01-30T15:48:14+5:302020-01-30T15:48:14+5:30
OPPO Reno 3 5G: पिछले हफ्ते TENAA के डेटाबेस पर एक नया फोन मॉडल नंबर PCLM50 नजर आया था। जिसके स्पेसिफिकेशन रेनो 3 5G से मिलते जुलते है लेकिन इनके प्रोसेसर और प्राइमरी रियर कैमरा फीचर अलग है।

अगले महीने लॉन्च होगा Reno3 5G Power Edition, 8GB रैम और 4 रियर कैमरे से होगा लैस
चीनी कंपनी ओप्पो के सब ब्रैंड रेनो की अगली सीरीज जल्द ही मार्केट में पेश होने वाली है। फोन से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। आने वाला नया फोन Reno 3 5G और Reno 3 Pro 5G होगा। इस बात की घोषणा ओप्पो ने पिछले महीने की थी।
इसके पहले हफ्ते TENAA के डेटाबेस पर एक नया फोन मॉडल नंबर PCLM50 नजर आया था। जिसके स्पेसिफिकेशन रेनो 3 5G से मिलते जुलते है लेकिन इनके प्रोसेसर और प्राइमरी रियर कैमरा फीचर अलग है।
डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, OPPO PCLM50 को “Reno3 5G Power Edition” नाम से पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन के कलर ऑप्शन की भी जानकारी दी गई है जो अगले महीने लॉन्च होगा।
Oppe Reno3 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो, टीना लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले जो 2400 x 1080 रेजोल्यूशन के साथ आएगा। फोन 2.4GHz प्रोसेसर पर काम करेगा जिसमें स्नैपड्रैगन 765G होगा। रैम की बात करें तो यह फोन 8GB रैम और 128GB के साथ आएगा जो 256GB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकेगा।
अब आते हैं कैमरे पर। रेनो 3 5G पावर एडिशन फोन में 4 रियर कैमरे मौजूद होंगे 48MP+8MP+2MP+ 2MP। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जाएगा। वहीं, फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए 3935mAh की बैटरी दी जाएगी।
टीना वेबसाइट के मुताबिक, यह फोन 3 कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लैक और येलो में में आएगा जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित होगा। हालांकि, फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

