Jio ने लॉन्च किये 3 नये 'ऑल इन वन' प्लान, एक्स्ट्रा डेटा के साथ ही मिलेंगे फ्री मिनट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2019 04:55 PM2019-10-21T16:55:24+5:302019-10-21T16:55:24+5:30

फ्री कॉलिंग खत्म करने के बाद ही जियो को इन प्लान्स को लॉन्च करना पड़ा। पहले पूरी तरह से फ्री होने के चलते प्लान्स में मिनट या पैसे देने की जरूरत नहीं थी। लेकिन अभी लॉन्च किये जाने वाले प्लान्स में कंपनी की तरफ से मिनट भी दिये जा रहे हैं।

Reliance Jio’s new All in One plans launched Price features | Jio ने लॉन्च किये 3 नये 'ऑल इन वन' प्लान, एक्स्ट्रा डेटा के साथ ही मिलेंगे फ्री मिनट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइनमें 222, 333 और 444 रुपये वाले तीन प्लान्स हैं जिन्हें कस्टमर्स अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।ध्यान देने वाली बात ये है कि 222 रुपये के प्लान्स के साथ मिलने वाला 1000 मिनट सिर्फ 1 महीने के लिये होगा।

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिये तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों ही प्लान पहले से ज्यादा किफायती हैं। इन प्लान्स को 'ऑल इन वन' नाम दिया गया है। कंपनी को ये प्लान IUC वॉर के चलते इंट्रोड्यूज करना पड़ा। क्योंकि पहले वाले प्लान्स में तो कॉल पूरी तरह से फ्री थी लेकिन अब जियो से दूसरे नेटवर्क में कॉल करने के लिये जियो 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से ले रहा है। 

फ्री कॉलिंग खत्म करने के बाद ही जियो को इन प्लान्स को लॉन्च करना पड़ा। पहले पूरी तरह से फ्री होने के चलते प्लान्स में मिनट या पैसे देने की जरूरत नहीं थी। लेकिन अभी लॉन्च किये जाने वाले प्लान्स में कंपनी की तरफ से मिनट भी दिये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऑल इन वन प्लान लेने वाले यूजर को कंपनी प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा साथ ही इस प्लान्स को सब्सक्राइब कराने पर 1000 मिनट भी दिये जाएंगे। जिनका इस्तेमाल अदर नेटवर्क पर कॉल करने के लिये किया जा सकेगा।

इनमें 222, 333 और 444 रुपये वाले तीन प्लान्स हैं जिन्हें कस्टमर्स अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। तीनों ही प्लान में एक चीज कॉमन यह है कि इन तीनों ही प्लान्स में 1000 मिनट अदर नेटवर्क पर बात करने के लिये मिलेंगे।

प्लानवैलिडिटीमिनट
222 रुपये1 माह1000 मिनट
333 रुपये2 माह1000 मिनट
444 रुपये3 माह1000 मिनट

ध्यान देने वाली बात ये है कि 222 रुपये के प्लान्स के साथ मिलने वाला 1000 मिनट सिर्फ 1 महीने के लिये होगा। उसी तरह 333 रुपये वाले प्लान्स के साथ मिलने वाले 1000 मिनट को 2 महीने और 444 रुपये वाले प्लान्स के साथ मिलने वाले 1000 मिनट को 3 महीने तक इस्तेमाल कर सकेंगे।

Web Title: Reliance Jio’s new All in One plans launched Price features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jioजियो