जियोफोन में खत्म हुआ फ्री कॉलिंग, लॉन्च हुये ये नये प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 14:56 IST2019-10-25T14:56:14+5:302019-10-25T14:56:14+5:30

75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने कहा कि यह बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता प्लान है जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेटा प्रदान किया जा रहा है।

Reliance Jio launches new recharge plans for JioPhone users | जियोफोन में खत्म हुआ फ्री कॉलिंग, लॉन्च हुये ये नये प्लान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदीवाली को देखते हुये जियो ने अपने जियोफोन मॉडल की कीमत में 50 परसेंट की कटौती कर दिया है। लगभग 1500 रुपये की कीमत में बिकने वाला यह फोन फिलहाल 699 रुपये में बेचा जा रहा है।

स्मार्टफोन के लिये नये रिचार्ज प्लान लॉन्च करने के बाद रिलायंस जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिये लिये भी ऑल-इन-वन मंथली प्लान लॉन्च कर दिया है। इस नये प्लान के जरिये यूजर्स एक सिंगल प्लान में सभी सर्विस का असीमित लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी 30 रुपये चार्ज लेने पर दोगुना डाटा भी प्रदान करेगी। अभी चल रहे सभी जियो प्लान भी पहले की तरह ही चलते रहेंगे। 

75 रुपये का रिचार्ज प्लान: इस प्लान में 3 जीबी डेटा, जियो टू जियो फ्री कॉल और अदर नंबर पर बात करने के लिये 500 मिनट मिलेंगे।

125 रुपये का रिचार्ज प्लान: इस प्लान में कंपनी 14 जीबी डेटा, जियो टू जियो फ्री कॉल और 500 मिनट अदर नंबर पर बात करने के लिये दे रही है।

155 रुपये का रिचार्ज प्लान: इस प्लान में कंपनी 28 जीबी डेटा, जियो टू जियो कॉल फ्री और अदर नंबर पर कॉल करने के लिये 500 मिनट दे रही है।

185 रुपये का रिचार्ज प्लान: इस प्लान में कंपनी 56 जीबी डेटा, जियो टू जियो फ्री कॉल और अदर नंबर पर कॉल करने के लिये 500 मिनट फ्री देती है।

75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने कहा कि यह बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता प्लान है जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेटा प्रदान किया जा रहा है। हालांकि आपकी जानकारी के लिये बता दें कि फ्री वॉइस कॉल सिर्फ जियो टू जियो है।

दीवाली को देखते हुये जियो ने अपने जियोफोन मॉडल की कीमत में 50 परसेंट की कटौती कर दिया है। अब यह फोन 699 रुपये में बेचा जा रहा है। हालांकि स्मार्टफोन यूजर्स के लिये भी कंपनी ने हाल ही में 'ऑल इन वन' प्लान लॉन्च किया है। ये प्लान 222, 333 और 444 रुपये के हैं।

Web Title: Reliance Jio launches new recharge plans for JioPhone users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे