Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7 : जानें दोनों स्मार्टफोन में कौन है सबसे पावरफुल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 2, 2019 01:13 PM2019-03-02T13:13:38+5:302019-03-02T13:13:38+5:30

Xiaomi इन दोनों स्मार्टफोन्स में Redmi Note 7 Pro को पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में नहीं उतारा है। हम आपको बता रहे हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या है अंतर और क्यों खरीदें ये फोन्स...

Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7: Know the features, price and specifications comparison | Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7 : जानें दोनों स्मार्टफोन में कौन है सबसे पावरफुल

Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7

चीनी कंपनी शाओमी ने गु्रुवार को भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 लॉन्च किए हैं। Xiaomi इन दोनों स्मार्टफोन्स में Redmi Note 7 Pro को पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में नहीं उतारा है। शाओमी यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स का बेसब्री से इंतजार था। हम आपको बता रहे हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या है अंतर और क्यों खरीदें ये फोन्स...

डिस्प्ले

रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

 |

रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi Note 7 में स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/4 जीबी रैम विकल्प है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो वेरिएंट उतारे गए हैं- एक 32 जीबी स्टोरेज के साथ तो दूसरा 64 जीबी स्टोरेज के साथ। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज कतो 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

 |

Redmi Not 7 Pro स्मार्टफोन में 11एनएम प्रोसेस से बने क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। रेडमी नोट 7 प्रो भी रेडमी नोट 7 की तरह “ऑरा डिज़ाइन” के साथ आता है।

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Redmi Note 7 के भारतीय वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। याद करा दें कि चीन में उतारे गए रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी नोट 7 का कैमरा ऐप बेहतर पोर्टेट मोड, स्मार्ट ब्यूटी फीचर और सीन रिकग्निशन सपोर्ट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है।

 |

फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 7 Pro में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एआई सीन डिटेक्शन, एआई पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर हैं। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इस फोन के रियर कैमरे से यूज़र 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

बैटरी

Redmi Note 7 फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर है, इसके अलावा आपको फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और ड्यूल-सिम (हाइब्रिड) सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 5 और इंफ्रेड सपोर्ट शामिल है।

 |

Redmi Note 7 Pro फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगी। इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ड्यूल सिम कनेक्टिविटी फीचर इस फोन का हिस्सा हैं। Redmi Note 7 Pro 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और इंफ्रारेड के साथ आता है।

कीमत

भारतीय बाजार में रेडमी नोट 7 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन को तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है- ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू।

 |

Xiaomi ने रेडमी नोट 7 प्रो के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं। रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं Redmi Note 7 Pro के 6 जीबी और 128 जीबी वाले वेरिएंट को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। कंपनी फोन की बिक्री 13 मार्च दोपहर 12 बजे शुरू करेगी। यह नेप्ट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।

Web Title: Redmi Note 7 Pro vs Redmi Note 7: Know the features, price and specifications comparison

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे