Whatsapp को टक्कर देगा Patanjali का स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Kimbho

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 31, 2018 12:18 PM2018-05-31T12:18:55+5:302018-05-31T12:50:15+5:30

पतंजलि ने एक मैसेजिंग ऐप किंभो (Kimbho) लॉन्च किया है। कंपनी ने इस ऐप को 'अब भारत बोलेगा' टैगलाइन के साथ पेश किया है।

Ramdev's Patanjali Launches Messaging App Kimbho to Compete with WhatsApp  | Whatsapp को टक्कर देगा Patanjali का स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Kimbho

Swadeshi Messaging App| Patanjali Kimbho App Launched | Kimbho Patanjali Messaging App Launched

नई दिल्ली, 31 मई:  सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद अब पतंजलि कंपनी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp को टक्कर देने की तैयारी में है। पतंजलि ने एक मैसेजिंग ऐप किंभो (Kimbho) लॉन्च किया है। कंपनी ने इस ऐप को 'अब भारत बोलेगा' टैगलाइन के साथ पेश किया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने ट्वीट कर इस मैसेजिंग ऐप के बारे में जानकारी दी है।


इस संबंध में पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अब भारत बोलेगा। सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद बाबा रामदेव ने नई मेसेजिंग ऐप किंभो लॉन्च की है। अब वॉट्सऐप को टक्कर मिलेगी। हमारा अपना स्वदेशी मेसेजिंग प्लेटफॉर्म। इसे सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।"

इसे भी पढ़ें: 4TB स्टोरेज और 45 दिन का बैटरी बैकअप देने वाला Lenovo Z5 इस दिन होगा लॉन्च

पतंजलि का यह स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Google Play Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा।  इस ऐप का साइज 22 MB का है। कंपनी ने दावा किया है कि किम्भो एक रियल मेसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए आप फ्री में फोन और वीडियो कॉल करने के साथ प्राइवेट और ग्रुप चैट कर सकते हैं। टेक्स्ट, ऑडियो, फोटो, वीडियो, स्टीकर्स, लोकेशन, GIF, डूडल और दूसरी चीजें शेयर करने के लिए इसमें दर्जन भर से ज्यादा शानदार फीचर मौजूद हैं।

English summary :
Kimbho App Launched: Patanjali has launched a messaging app Kimbho. Baba Ram Dev's company presented this app with the tagline 'अब भारत बोलेगा'.


Web Title: Ramdev's Patanjali Launches Messaging App Kimbho to Compete with WhatsApp 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे