प्रीपेड प्लान की कीमत में दोबारा हो सकती है बढ़ोतरी, जानें कितने प्रतिशत बढ़ेगी कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2020 16:27 IST2020-01-30T16:27:46+5:302020-01-30T16:27:46+5:30

भारत में जियो को छोड़कर सभी टेलीकॉम कंपनियां आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही हैं। इसी को देखते हुए ये कंपनियां अपने एक महीने वाले टैरिफ प्रीपेड प्लान को जल्द बढ़ा सकती हैं। कंपनियां इनमें प्लान्स बढ़ोतरी करके अपनी कमाई बढ़ाना चाहती हैं।

prepaid plans may increase in price again, know what percentage the price will increase | प्रीपेड प्लान की कीमत में दोबारा हो सकती है बढ़ोतरी, जानें कितने प्रतिशत बढ़ेगी कीमत

प्रीपेड प्लान की कीमत में दोबारा हो सकती है बढ़ोतरी, जानें कितने प्रतिशत बढ़ेगी कीमत

Highlightsसाल 2020 के बाद 28 दिन के टैरिफ प्लान्स में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जा सकती है।भारत में जियो को छोड़कर सभी टेलीकॉम कंपनियां आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही हैं।

भारत की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल दिसंबर में अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान को बढ़ाया था। अब दोबारा खबरें आ रही है कि ये सभी कंपनियां अपने एक महीने वाले प्रीपेड प्लान को दोबारा बढ़ा सकती हैं। हालांकि मौजूदा समय में यूजर्स को एक महीने के प्लान में पहले के मुकाबले 45 प्रतिशत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। 

कुछ दिन पहले रिलायंस जियो को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने झटका देते  हुए कहा कि 31 दिसंबर 2020 से पहले न्यूनतम कीमत नहीं बढ़ाई जा सकती है। रिलायंस कंपनी ने पहले ही अपने इंटरकनेक्ट चार्ज (IUC) को लागू कर रखा है। ट्राई ने कहा है कि न्यूनतम कीमत में 31 दिसंबर 2020 के बाद बदलाव किया जा सकेगा। हालांकि ट्राई ने जियो के हक में फैसला नहीं दिया है।

भारत में जियो को छोड़कर सभी टेलीकॉम कंपनियां आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही हैं। इसी को देखते हुए ये कंपनियां अपने एक महीने वाले टैरिफ प्रीपेड प्लान को जल्द बढ़ा सकती हैं। कंपनियां इनमें प्लान्स बढ़ोतरी करके अपनी कमाई बढ़ाना चाहती हैं।  

डेटा प्लान बढ़ोतरी के मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि 28 दिन वाले प्लान को यूज करने वाले लोगों के पास बहुत कम ऑप्शन हैं क्योंकि पिछले महीने 28 दिन वाले प्लान में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद इन प्लान्स की कीमतें 148 रुपये कर दी गई गई थी। एक्सपर्ट का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों को अपने ग्राहकों को 28 दिन वाले प्लान में ज्यादा डेटा देना चाहिए। 

खबरो के मुताबिक साल 2020 के बाद 28 दिन के टैरिफ प्लान्स में 30 प्रतिशत की तक बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों की डेटा कीमत जियो के आने से पहले जितनी थी उतनी हो जाएगी।
 

Web Title: prepaid plans may increase in price again, know what percentage the price will increase

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे