Paytm यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 10 हजार रुपये से ज्यादा किया रिचार्ज तो लगेगा 2% चार्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 04:36 PM2020-01-14T16:36:21+5:302020-01-14T16:36:21+5:30

अगर पेटीएम यूजर्स अपने ई-वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से एक महीने मे 10 हजार रुपये से ज्यादा पैसे एड करते हैं तो उन्हें इस पर कम से कम 2 प्रतिशत का चार्ज देना पड़ेगा।

Paytm users will be charged 2% if they add more than 10 thousand rupees | Paytm यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 10 हजार रुपये से ज्यादा किया रिचार्ज तो लगेगा 2% चार्ज

पेटीएम यूजर्स को एक महीने मे 10 हजार से ज्यादा रुपये ऐड करने पर 2प्रतिशत चार्ज देना पड़ेगा।

Highlightsपेटीएम में 10 हजार रुपये से ज्यादा ऐड करने पर आपको 2 प्रतिशत चार्ज देना पड़ेगा। हालांकि डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए वॉलेट टॉपअप करने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

ऑनलाइन पेमेंट पर आधारित एप पेटीएम यूजर्स को थोड़ा निराश करने वाली खबर है। नई पॉलिसी के अनुसार अगर पेटीएम यूजर्स अपने ई-वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से एक महीने मे 10 हजार रुपये से ज्यादा पैसे एड करते हैं तो इसके लिए लगभग 2 प्रतिशत का चार्ज देना पड़ेगा। पेटीएम ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए वॉलेट टॉपअप करने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। पेटीएम ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए कहा कि अगर क्रेडिट के जरिए 10 हजार रुपये जमा किय जाते हैं तो 1.75 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी चार्ज देना पड़ेगा। गौरतलब है कि पेटीएम ने इस प्रकार के चार्ज लगाने की पहले भी योजना बनाई थी लेकिन उस समय वे किसी वजह लागू नहीं कर पाए थे।

 

पेटीएम के फाउंडर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर(सीईओ) विजय शेखर ने अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी है कि पेटीएम ने एक क्यूआर कोड लॉन्च किया है।  इसकी मदद से  पेटीएम वॉलेट, रुपे कार्ड और सभी तरह के यूपीआई आधारित ट्रांजैक्शन एप्स के जरिए पेमेंट सीधे अपने बैंक अकाउंट में एक्सेप्ट कर सकेंगे। इस  तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई सीमा नहीं है और इसमें  किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि अपने 'पेटीएम फॉर बिजनस' एप के जरिये सभी भुगतान को एक साथ जोड़ा जा सकेगा। कंपनी ने एक नई सेवा 'पेटीएम बिजनेस खाता' भी शुरू की हैं। 

Web Title: Paytm users will be charged 2% if they add more than 10 thousand rupees

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे