Oppo भारत में आज लॉन्च करेगी नया Realme 1 स्मार्टफोन, यहां देख पाएंगे Live इवेंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 15, 2018 12:12 PM2018-05-15T12:12:49+5:302018-05-15T12:43:38+5:30

फोन की लाइव स्ट्रीमिंग को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के साथ पार्टनर वेबसाइट अमेजन पर दिखाया जाएगा।

Oppo to launch Realme 1 today on Amazon India, How to watch the live stream | Oppo भारत में आज लॉन्च करेगी नया Realme 1 स्मार्टफोन, यहां देख पाएंगे Live इवेंट

Oppo भारत में आज लॉन्च करेगी नया Realme 1 स्मार्टफोन, यहां देख पाएंगे Live इवेंट

HighlightsOppo के सब-ब्रांड Realme का पहला स्मार्टफोन देगा भारत में दस्तकदोपहर 12:30 बजे Realme 1 से पर्दा उठेगा

नई दिल्ली, 15 मई: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo आज भारत में अपनी नई सीरीज वाला स्मार्टफोन Realme 1 लॉन्च करने जा रही है। 15 मई को दोपहर 12.30 बजे भारत में इस फोन से पर्दा उठाया जाएगा। बता दें कि रियलमी 1 नाम की इस सीरीज के पहले फोन को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लाइव स्ट्रीमिंग को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के साथ पार्टनर वेबसाइट अमेजन पर दिखाया जाएगा।

इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में सबसे पहले 1 मई को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर जानकारी दी गई थी। इससे खुलासा हुआ था कि रियलमी 1 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेजन पर बेचा जाएगा। अाप फोन के लाइव इवेंट को यहां देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 की शुरू हुई 'Fast AF' सेल, सबसे पहले फोन पाने का मौका, साथ ही कैशबैक ऑफर

दोनों कंपनियों की साझेदारी में बने इस ब्रैंड की नज़र भारतीय युवा ग्राहकों पर होगी। इसके अलावा, कंपनी उन यूजर्स पर फोकस करेगी जो 10,000 से 20,000 रुपये बजट के स्मार्टफोन लेना पसंद करते हैं। बता दें कि Realme 1 के लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़े कई खबरें सामने आ चुकी है। खबरों के मुताबिक, यह डायमंड ब्लैक डिजाइन में आएगा, जो पहले Oppo F7 और Oppo A3 में दिया जा चुका है।

Realme 1 के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होगी। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 1 हैंडसेट में 6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। इस फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.0 होगा। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। हैंडसेट को दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं और इसकी कीमत 10,000 रुपये से 17,000 रुपये के बीच होगी।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 5 को खरीदें सिर्फ 898 रुपये में, यहां मिल रहा है कुछ घंटो का ऑफर

अमेजन के लिस्टिंग पेज से खुलासा होता है कि रियलमी 1 की सबसे अहम खासियत होगी इसका ब्लैक डायमंड बैक डिज़ाइन। ऐसा ही डिज़ाइन ओप्पो के फ्लैगशिप डिवाइस Oppo F7 में देखा गया था। इसके साथ ही, फोन की मजबूती को लेकर भी लिस्टिंग पेज में दावा किया गया है कि इस हैंडसेट ने 10,000 ड्रॉप टेस्ट्स, 1,00,000 बटन टेस्ट्स और 10,000 यूएसबी टेस्ट्स पास किए हैं।

Web Title: Oppo to launch Realme 1 today on Amazon India, How to watch the live stream

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे