OnePlus 6 की शुरू हुई 'Fast AF' सेल, सबसे पहले फोन पाने का मौका, साथ ही कैशबैक ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 14, 2018 05:23 PM2018-05-14T17:23:07+5:302018-05-14T17:24:35+5:30

वनप्लस 6 के पहले खरीदारों में शामिल होने के लिए यूजर्स को 13 मई से 16 मई के बीच 1,000 रुपये के वनप्लस 6 अमेज़न डॉट इन ई-गिफ्ट कार्ड्स खरीदने होंगे

OnePlus 6 'Fast AF' sale: Fans chance to buy OnePlus 6 before sale and cashback offer on amazon | OnePlus 6 की शुरू हुई 'Fast AF' सेल, सबसे पहले फोन पाने का मौका, साथ ही कैशबैक ऑफर

OnePlus 6 की शुरू हुई 'Fast AF' सेल, सबसे पहले फोन पाने का मौका, साथ ही कैशबैक ऑफर

नई दिल्ली, 14 मई। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस के बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी भारत में इस फोन को 17 मई को लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस 6 के लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़ें कई खबरें सामने आ चुकी है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपको कंपनी एक अच्छा मौका दे रही है।

दरअसल, OnePlus ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon India से इस स्मार्टफोन के लिए साझेदारी की है। साझेदारी के तहत OnePlus 6 एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन की एक फास्ट एएफ (fast and first) सेल शुरू की है। यह सेल 13 से 16 मई के बीच चलेगी। फास्ट एंड फर्स्ट सेल में कस्टमर को कई फायदे भी मिलेंगे। इस सेल के तहत, यूजर्स के पास 21 मई और 22 मई को वनप्लस 6 खरीदने के लिए अमेजन ई-गिफ्ट कार्ड्स खरीदने का मौका होगा। जो यूजर्स कार्ड्स खरीदने में सफल रहेंगे, उन्हें 3 महीने का एक्सटेंडेड वारेंटी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 5 को खरीदें सिर्फ 898 रुपये में, यहां मिल रहा है कुछ घंटो का ऑफर

बता दें कि Oneplus 6 को सबसे पहले खरीदने के लिए यूजर्स को 13 मई से 16 मई के बीच 1,000 रुपये के वनप्लस 6 अमेजनडॉटइन से ई-गिफ्ट कार्ड्स खरीदने होंगे। खरीदने के बाद, यूजर इन कार्ड्स को 21 मई व 22 मई को वनप्लस 6 सेल में रिडीम करा सकते हैं। इसके अलावा, अमेजन उन यूजर्स को 1,000 रुपये का अमेजन पे कैशबैक भी मिलेगा। इस ऑफर के साथ यूजर्स को वनप्लस 6 पर मिलने पर 1 साल की स्टैंडर्ड वारेंटी के अलावा 3 महीने की ऐक्सटेंडेड मैन्युफैक्चरर वारेंटी भी दी जाएगी। 

बता दें कि वनप्लस 6 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। इसमें एक नॉच और 3.5mm हेडफोन जैक होंगे। फोन की कीमत की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग से यह बात साफ हो गई है कि OnePlus 6 में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। ड्यूल रियर कैमरे का डिजाइन Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन जैसा ही होगा। डिवाइस को मॉडल नंबर A6000, 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इसमें 6/8 GB रैम और 64/128/256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी दिया जाएगा।

फोन के दूसरे फीचर्स पर गौर करें तो OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल HD+ (2280 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा। डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.9 हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लैटफॉर्म और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Amazon Summer Sale Day 2: स्मार्टफोन पर मिल रही 21,000 रुपये तक की छूट, iPhone, Nokia, Moto, Xiaomi फोन है शामिल

कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 519 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर होगा। डिवाइस में 3300 एमएएच की बैटरी होगी जो डैश चार्ज तकनीक के साथ आएगा। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलेगा।

Web Title: OnePlus 6 'Fast AF' sale: Fans chance to buy OnePlus 6 before sale and cashback offer on amazon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे