Realme 2 भारत में कल होगा लॉन्च, कीमत होगी 10,000 रु. से भी कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 27, 2018 06:42 PM2018-08-27T18:42:40+5:302018-08-27T18:42:40+5:30

खबरें हैं कि यह स्मार्टफोन पहला डिवाइस हो सकता है जो 10,000 रुपये की कम कीमत में नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा।

Oppo Realme 2 Set To Launch In India On 28 August on Flipkart, Price in India to Be Under Rs. 10,000 | Realme 2 भारत में कल होगा लॉन्च, कीमत होगी 10,000 रु. से भी कम

Realme 2 भारत में कल होगा लॉन्च, कीमत होगी 10,000 रु. से भी कम

Highlightsस्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा लेटेस्ट रियलमी हैंडसेट मेंRealme 1 की तुलना में कई अपग्रेड होंगे नए हैंडसेट मेंस्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा लेटेस्ट रियलमी हैंडसेट में

नई दिल्ली, 27 अगस्त:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo का सब ब्रांड Realme अपना नया फोन कल भारतीय बाजार में ला रहा है। कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को Realme 2 नाम से बाजार में उतारेगी। रियलमी 2 कल यानी 28 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट के दौरान इस फोन से पर्दा उठाएगी। Realme ने फ्लिपकार्ट पर टीजर जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि Realme 2 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिकेगा। इस के साथ ही इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है।
 
फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किए गए पेज के मुताबिक फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा सेटअप, नॉच डिस्प्ले जैसी कई खूबियां होंगी। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4230 mAh की बैटरी दी गई है। खबरें हैं कि यह स्मार्टफोन पहला डिवाइस हो सकता है जो 10,000 रुपये की कम कीमत में नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा।


रियलमी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से जानकारी दी है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन दिया गया है। हालांकि अभी तक यह बात पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है। इसके अलावा कंपनी अपने नए डिवाइस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए #ANotchAbove का इस्तेमाल कर रही है।

पहले Realme, Oppo का एक सब-ब्रांड था। लेकिन अब इसे अलग ई-कॉमर्स ब्रांड बना दिया गया है। याद रहे कि Realme 1 मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आता है।

Web Title: Oppo Realme 2 Set To Launch In India On 28 August on Flipkart, Price in India to Be Under Rs. 10,000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे