ओप्पो ने AI तकनीक के साथ A71 फोन किया लांच, जानें इसकी खासियत

By IANS | Published: February 13, 2018 12:21 AM2018-02-13T00:21:47+5:302018-02-13T00:38:04+5:30

चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने सोमवार को भारतीय बाजार में ए71(3जीबी) स्मार्टफोन लांच किया, जो उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटी तकनीक से लैस है।

oppo launches oppo a71 in india at rs 9990 | ओप्पो ने AI तकनीक के साथ A71 फोन किया लांच, जानें इसकी खासियत

ओप्पो ने AI तकनीक के साथ A71 फोन किया लांच, जानें इसकी खासियत

चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने सोमवार को भारतीय बाजार में ए71(3जीबी) स्मार्टफोन लांच किया, जो उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटी तकनीक से लैस है और इसकी कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। ए71(3जीबी) ओप्पो-विशेष एआई ब्यूटी फंक्शन से लैस है, जो 200 से अधिक फेशियल फीचर्स ग्रहण करता है तथा चेहरे की पहचान को और सटीक बनाता है। 

ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, ओप्पो ए71(3जीबी) एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी से लैस है और मजबूत प्रदर्शन में सक्षम है। ए71(3जीबी) ओप्पो के ए सीरीज पोर्टफोलिया का नवीनतम फोन है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बढ़िया तस्वीरें खींचने में सक्षम है।  इस डिवाइस में 3जीबी रैम और 16जीबी रोम है। इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है और यह एंड्रायड 7.1 पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है।  इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जिसमें 64 बिट प्रोसेसिंग के 8 कोर हैं, जिनकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फास्ट चार्जिग तकनीक से लैस है। 

Web Title: oppo launches oppo a71 in india at rs 9990

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे