भारत में शुरू हुई एप्पल के iPad (2018) की बिक्री, ये फीचर्स हैं खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 21, 2018 02:44 PM2018-04-21T14:44:40+5:302018-04-21T14:44:40+5:30

iPad (2018) 32GB का वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Apple iPad (2018) with 9.7-inch display and pencil support goes on sale in India | भारत में शुरू हुई एप्पल के iPad (2018) की बिक्री, ये फीचर्स हैं खास

भारत में शुरू हुई एप्पल के iPad (2018) की बिक्री, ये फीचर्स हैं खास

HighlightsiPad (2018) में एप्पल पेंसिल स्टाइलस का सपोर्ट दिया गया हैइसमें 1.2 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा भी दिया गया है

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। टेक की अमेरिकी दिग्गज कंपनी Apple ने भारत में अपने iPad (2018) की बिक्री शुरू कर दी है। एप्पल ने पिछले दिनों हुए एक एजुकेशन इवेंट के दौरान अपने इस आईपैड को लॉन्च किया था। iPad (2018) को यूजर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। फिलहाल, iPad (2018) 32GB का वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट को कुछ समय में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Vivo V9 Youth स्मार्टफोन भारत में हुआ पेश, 6.3 इंच डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा है खास

एप्पल के iPad (2018) की कीमत

मार्च 2018 में लॉन्च किए गए एप्पल आईपैड की कीमत 28,000 रुपये रखी गई है। इसमें एप्पल पेंसिल का सपोर्ट दिया गया है जो कि बाजार में 7,600 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर को फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत (200 रुपये) का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है। यानी यूजर सिर्फ 3,112 रुपये की मासिक किश्त दे कर भी इसे खरीद सकते हैं। यह आईपैड सिल्वर, गोल्ड औक स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध है।

iPad (2018) के स्पेशिफिकेशन्स

अगर स्पेशिफिकेशन्स पर गौर करें तो यह लगभग आईफोन 2017 के जैसा होगा। हालांकि इसमें 9.7 इंट का रेटिना 2048x1536 पिक्सल वाला आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें एप्पल पेंसिल स्टाइलस का सपोर्ट दिया गया है। यहां पर Apple A10 Fusion SoC भी दिया गया है, जिसे एक अहम अपग्रेड माना जा सकता है। जो कि Apple A9 SoC का अपग्रेड है जिसे बीते साल उपलब्ध करवाया गया था।

इसे भी पढ़ें: तीन कैमरे वाला Huawei P20 Pro और P20 Lite लॉन्च से पहले Amazon इंडिया पर लिस्ट

एप्पल के आईपैड 2018 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें f/2.4 का अपर्चर दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें 1.2 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा भी दिया गया है, जिसमें f/2.2 का अपर्चर है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें वाई-फाई, एलटीई, 4जी, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, लाइटनिंग पोर्ट दिए गए हैं। आईपैड में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर है। साथ ही सभी ज़रूरी सेंसर इसमें दिए गए हैं।

Web Title: Apple iPad (2018) with 9.7-inch display and pencil support goes on sale in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे