अब मिनटों में लैपटॉप, मोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी होगें चार्ज, शोधकर्ताओं ने खोजी नई वस्तु

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2022 04:53 PM2022-10-31T16:53:24+5:302022-10-31T17:05:38+5:30

इस पर बोलते हुए आईआईटीजीएन में केमिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर कबीर जासुजा ने कहा, "ग्रेफाइट एनोड से लैस लिथियम-आयन बैटरी किसी इलेक्ट्रिक वाहन को एक बार चार्ज करने पर सैकड़ों किलोमीटर तक चला सकती है।"

Now batteries laptops mobiles electric vehicles charged minutes researchers have discovered new object | अब मिनटों में लैपटॉप, मोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी होगें चार्ज, शोधकर्ताओं ने खोजी नई वस्तु

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsशोधकर्ताओं ने एक नई वस्तु को खोजी है। इस खोज से अब आप मिनटों में लैपटॉप, मोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी चार्ज कर पाएंगे। हालांकि ये चीजें आपकी बैटरी को चार्ज तो जल्दी करेगी लेकिन इससे आग लगने का भी खतरा बना रहेगा।

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (आईआईटीजीएन) और जापान एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जेएआईएसटी) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक नई वस्तु खोजी है, जो लिथियम बैटरी को मिनटों में रिचार्ज कर सकती है। 

इसके जरिए जल्द ही आप अपने बैटरी वाले उपकरणों और यहां तक ​​कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बहुत तेज गति से चार्ज कर पाएंगे। 

बैटरी जल्द होगी चार्ज और लंबा रहेगा लाइफ

टीम के अनुसार, टाइटेनियम डाइबोराइड (टीआईबी2) से प्राप्त नैनोशीट्स का उपयोग करके नई द्वि-आयामी (2डी) वस्तु तैयार की गई है। यह वस्तु कई परतों वाले सैंडविच जैसी दिखती है, जिसमें परतों के बीच धातु के परमाणु बोरॉन लगे हुए हैं। 

आईआईटीजीएन और जेएआईएसटी की शोध टीमों ने एक ऐसी वस्तु विकसित करने का लक्ष्य रखा था जो न केवल बैटरी को तेजी से चार्ज करने में सक्षम हो, बल्कि उसे लंबा जीवन भी प्रदान करे। 

एक बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने पर चल सकते है सैकड़ों किलोमीटर

आईआईटीजीएन में केमिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर कबीर जासुजा ने कहा, "फिलहाल, ग्रेफाइट और लिथियम टाइटेनेट व्यावसायिक रूप से उपलब्ध लिथियम-आयन बैटरी (एलआईबी) में सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाली एनोड सामग्रियों में से हैं। ये लैपटॉप, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक वाहनों को पावर देती हैं। ग्रेफाइट एनोड से लैस लिथियम-आयन बैटरी किसी इलेक्ट्रिक वाहन को एक बार चार्ज करने पर सैकड़ों किलोमीटर तक चला सकती है।" 

उन्होंने कहा, "हालांकि, सुरक्षा के मोर्चे पर इनकी अपनी चुनौतियां हैं क्योंकि इनमें आग लगने का खतरा रहता है। लिथियम टाइटेनेट एनोड सुरक्षित और अधिक पसंदीदा विकल्प हैं, और ये फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देते हैं।" 

Web Title: Now batteries laptops mobiles electric vehicles charged minutes researchers have discovered new object

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे