नोकिया ने लॉन्च किया 4जी को 5जी में अपग्रेड करने वाला सॉफ्टवेयर, एयरटेल भी साथ मिलकर नेटवर्क को अपग्रेड करने पर कर रहा है काम

By रजनीश | Published: July 14, 2020 08:40 PM2020-07-14T20:40:30+5:302020-07-14T20:40:30+5:30

हाल ही में नोकिया के सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स भारत में भारती एयरटेल की वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) नेटवर्क को सक्षम बना रहे हैं। एयरटेल अपनी ‘क्लाउडिफिकेशन रणनीति' के तहत नोकिया के क्लाउडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर को लागू करेगी।

Nokia Launches Software Upgrade for Telcos to Move From 4G to 5G | नोकिया ने लॉन्च किया 4जी को 5जी में अपग्रेड करने वाला सॉफ्टवेयर, एयरटेल भी साथ मिलकर नेटवर्क को अपग्रेड करने पर कर रहा है काम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनोकिया ने एक बयान में कहा कि यह समाधान दूरसंचार उद्योग को साइट इंजीनियरिंग में अरबों की लागत और आने-जाने पर होने वाली लागत से बचाएगा।इससे पहले, एयरटेल (Airtel) ने अपने 4G नेटवर्क को मजबूत बनाने और 5G नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने के लिए नोकिया के साथ डील की थी।

फिनिश टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी नोकिया ने मंगलवार को सॉफ्टवेयर लॉन्च किया। यह तकनीक मोबाइल ऑपरेटरों को अपने 4जी रेडियो स्टेशनों को बिना साइट विजिट किए हुए 5जी में अपग्रेड करने में सक्षम बनाती है।

नोकिया ने एक बयान में कहा कि यह समाधान दूरसंचार उद्योग को साइट इंजीनियरिंग में अरबों की लागत और आने-जाने पर होने वाली लागत से बचाएगा।

नोकिया ने कहा कि सॉफ्टवेयर अपग्रेड तुरंत लगभग 1 मिलियन रेडियो के लिए उपलब्ध था और साल के अंत तक यह बढ़कर 3.1 मिलियन हो जाएगी और साल 2021 में यह  मिलियन से अधिक हो जाएगी।

हाल ही में नोकिया के सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स भारत में भारती एयरटेल की वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) नेटवर्क को सक्षम बना रहे हैं। एयरटेल अपनी ‘क्लाउडिफिकेशन रणनीति' के तहत नोकिया के क्लाउडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर को लागू करेगी।

नोकिया ने बताया है कि यह नेटवर्क 11 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सुचारू रूप से सेवाएं मुहैया करा सकता है और यह भारत में सबसे बड़ा और दुनिया में नोकिया द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा क्लाउड आधारित वोओएलटीई नेटवर्क है।

इससे पहले, एयरटेल ने अपने 4G नेटवर्क को मजबूत बनाने और 5G नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने के लिए नोकिया के साथ डील (Airtel Nokia Deal) की थी। इससे एयरटेल का नेटवर्क पहले से भी बेहतर हो जाएगा, जो इसके ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।

भारती एयरटेल और नोकिया के बीच हुई इस डील के तहत एयरटेल के 4जी नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और 5जी नेटवर्क को डेवलप करने में भी नोकिया की ओर से मदद मिलेगी। इस डील के जरिये देश के सभी नौ सर्कल्स में एयरटेल 5जी नेटवर्क के लिए काम करेगा।

Web Title: Nokia Launches Software Upgrade for Telcos to Move From 4G to 5G

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे