नोकिया का शानदार ऑफर, एक स्मार्टफोन खरीदने पर दूसरा मिलेगा फ्री

By रजनीश | Published: June 21, 2020 06:54 PM2020-06-21T18:54:07+5:302020-06-21T18:54:07+5:30

फोन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देती रहती हैं। लेकिन आपने अधिकतर ऑफर इनकी कीमत को लेकर सुने होंगे। नोकिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर दिया है।

nokia c1 free with nokia 7.2 here is deal | नोकिया का शानदार ऑफर, एक स्मार्टफोन खरीदने पर दूसरा मिलेगा फ्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनोकिया 7.2 का 6GB रैम वेरियंट खरीदने पर कंपनी स्मार्टफोन केस, हुडी और नोकिया C1 फोन मुफ्त दे रही है। नोकिया 7.2 में 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ आता है।

नोकिया ब्रांड से फोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत नोकियास्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को एक दूसरा नोकिया फोन मुफ्त पा सकते हैं। 

enter21st.com के मुताबिक नोकिया 7.2 फोन खरीदने पर ग्राहक नोकिया C1 फोन मुफ्त पा सकते हैं। नोकिया के ऑफर के तहत सिर्फ फोन मुफ्त होने तक ही नहीं बल्कि हु़डी भी मुफ्त मिल सकती है। 

जानें ऑफर
नोकिया 7.2 का 6GB रैम वेरियंट खरीदने पर कंपनी स्मार्टफोन केस, हुडी और नोकिया C1 फोन मुफ्त दे रही है। फिलहाल यह ऑफर फिलीपींस के ग्राहकों के लिए है। फिलीपींस में यह फोन 15,990 PHP यानी 285 यूरो है।

नोकिया 7.2 के फीचर
नोकिया 7.2 में 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ आता है। नोकिया 7.2 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

नोकिया C1 फोन का फीचर
नोकिया 7.2 के साथ कंपनी नोकिया C1 फोन भी मुफ्त में रही है। नोकिया C1 स्मार्टफोन एंड्रॉएड 9 पाई गो एडिशन पर रन करता है। इसमें 5.45 इंच FWVGA IPS डिस्प्ले दिया गया है। 

फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5MP फ्रंट कैंमरा औऱ रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरों में फ्लैश दिया गया है। पॉवर के लिए इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Web Title: nokia c1 free with nokia 7.2 here is deal

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे