Nokia लाने वाला है स्मार्ट टीवी, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री, शाओमी और सैमसंग को मिलेगी टक्कर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 7, 2019 12:09 PM2019-11-07T12:09:13+5:302019-11-07T12:09:13+5:30

Nokia ने देश के पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से साझेदारी की है। इस बारे में फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह अब नोकिया ब्रैंड के स्मार्ट टीवी की बिक्री करेगी।

Nokia Branded Smart TV coming soon in India with JBL speaker support Latest Tech News in Hindi | Nokia लाने वाला है स्मार्ट टीवी, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री, शाओमी और सैमसंग को मिलेगी टक्कर

Nokia लाने वाला है स्मार्ट टीवी, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

HighlightsNokia ने देश के पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से साझेदारी की हैमोटोरोला ने भी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर भारत में अपने स्मार्ट टीवी (Smart TV) को लॉन्च किया हैनोकिया ब्रैंड की स्मार्ट टीवी खास स्पीकर्स के साथ आएंगे

पिछले कई सालों से भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी का चलन काफी बढ़ गया है, जिसके चलते स्मार्टफोन कंपनियां भी यूजर्स को लुभाने के लिए इस ओर कदम बढ़ा चुकी हैं। इसके तहत वनप्लस, मोटोरोला, सैमसंग और अब नोकिया भी अपने स्मार्ट टीवी पर काम करना शुरु कर चुकी है।

Nokia ने देश के पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से साझेदारी की है। इस बारे में फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह अब नोकिया ब्रैंड के स्मार्ट टीवी की बिक्री करेगी। बता दें कि मोटोरोला ने भी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर भारत में अपने स्मार्ट टीवी (Smart TV) को लॉन्च किया है।

नोकिया की बिक्री बढ़ाएगा फ्लिपकार्ट

नोकिया-फ्लिपकार्ट की साझेदारी को लेकर कंपनी ने कहा कि Nokia के जरिए हमें भारतीय ग्राहकों की जरूरत को अच्छे से समझने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों के बजट और उनकी मांग को ध्यान में रखकर टीवी बनाने और उसकी बिक्री को तय करेगी। साथ ही Flipkart एंड-टू-एंड मार्केट स्ट्रैटिजी को भी खुद ही तय करेगी।

टीवी में होंगे JBL स्पीकर्स

फ्लिपकार्ट से दी गई जानकारी के मुताबिक, नोकिया ब्रैंड की स्मार्ट टीवी खास स्पीकर्स के साथ आएंगे। ये स्पीकर्स जेबीएल कंपनी के होंगे यानी कि Nokia Smart TV को जेबीएल के स्पीकर्स और साउंड प्रोग्राम का सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि JBL बाइ हर्मन को इंडस्ट्री में बेस्ट ऑडियो प्रॉडक्ट्स बनाने के लिए जाना जाता है।

एंड्रॉयड ओएस पर करेगा काम

खबरों की मानें तो नोकिया का अपकमिंग स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो ये काफी हद तक मोटोरोला के स्मार्ट टीवी से मिलता-जुलता होगा। हालांकि टीवी में साउंड के सिस्टम अलग होंगे।

हालाकिं, कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी के लॉन्च डेट की कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे लॉन्च कर सकती है। साथ ही टीवी कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

Web Title: Nokia Branded Smart TV coming soon in India with JBL speaker support Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे