अब और बढ़ेगी एयरटेल की 4G नेटवर्क क्षमता, 5G की भी है पूरी तैयारी, नोकिया को दिया 7,500 करोड़ का ठेका

By भाषा | Published: April 28, 2020 04:49 PM2020-04-28T16:49:21+5:302020-04-28T16:49:21+5:30

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से भविष्य में 5जी सेवाएं देने में मदद मिलेगी। इसके तहत एयरटेल के इन नौ सर्किल में करीब तीन लाख रेडियो नटवर्क उपकरण लगाए जाएंगे।

Nokia bags Rs 7,500cr deal from Bharti Airtel for providing 4g and 5G connectivity | अब और बढ़ेगी एयरटेल की 4G नेटवर्क क्षमता, 5G की भी है पूरी तैयारी, नोकिया को दिया 7,500 करोड़ का ठेका

प्रतीकात्मक फोटो

दूरसंचार उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी नोकिया को भारती एयरटेल से 4जी उपकरणों के लिए 7,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके तहत कंपनी को नौ देश के नौ दूरसंचार सर्किलों में 4जी उपकरण लगाने हैं। भारती एयरटेल ने नेटवर्क क्षमता और ग्राहकों की सुविधा बेहतर बनाने के लिए यह ठेका दिया है।

एयरटेल ने इन नौ दूरसंचार सर्किलों में नोकिया की सिंगल रेडियो एक्सेस नेटवर्क (स्रान) की प्रौद्योगिकी के लिए कई वर्षों का समझौता करने की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक इस ठेके का मूल्य करीब 7,500 करोड़ रुपये है।

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से भविष्य में 5जी सेवाएं देने में मदद मिलेगी। इसके तहत एयरटेल के इन नौ सर्किल में करीब तीन लाख रेडियो नटवर्क उपकरण लगाए जाएंगे।

Web Title: Nokia bags Rs 7,500cr deal from Bharti Airtel for providing 4g and 5G connectivity

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे