फ्लिपकार्ट पर Nokia 6 स्मार्टफोन 4 GB रैम के साथ बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 20, 2018 06:12 PM2018-02-20T18:12:01+5:302018-02-20T18:22:02+5:30

लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Nokia 6 with 4 gb ram smartphone launched on flipkart | फ्लिपकार्ट पर Nokia 6 स्मार्टफोन 4 GB रैम के साथ बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

फ्लिपकार्ट पर Nokia 6 स्मार्टफोन 4 GB रैम के साथ बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

नई दिल्ली, 20 फरवरी। HMD ग्लोबल ने नोकिया 6 का नया वेरिएंट भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में नोकिया 6 के 4GB रैम वेरिएंट को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। नोकिया 6 के अपग्रेड वेरिएंट की बिक्री मंगलवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। नए स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रूपये रखी गई है।

याद रहें कि इससे पहले HMD ग्लोबल ने नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया था। हालांकि ये फोन नोकिया 6 (2018) मॉडल नहीं है। नए हैंडसेट को मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 55,000 रुपये वाला LG का फ्लैगशिप स्मार्टफोन मिल रहा है 10,990 रुपये में, ड्यूल कैमरा से लैस

Nokia 6 (4 जीबी वेरिएंट) की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

नोकिया 6 की बिक्री 16,999 रुपये में शुरू होगी। कंपनी इस फोन पर कुछ ऑफर भी दे रही है। लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।


 
नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर चलता है और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5D गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट है। नोकिया 6 एक ड्यूल सिम फोन है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।

इसे भी पढ़ें: Nokia 2 और Nokia 3 स्मार्टफोन की कीमत हुई और कम, Airtel दे रहा इतने रुपये का कैशबैक

नोकिया 6 की यूनीबॉडी को 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। वहीं, होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और ड्यूल टोन फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी के साथ आता है और तेज आवाज के लिए ड्यूल एंप्लिफायर दिए गए हैं। होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Web Title: Nokia 6 with 4 gb ram smartphone launched on flipkart

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nokiaनोकिआ