Nokia 2 और Nokia 3 स्मार्टफोन की कीमत हुई और कम, Airtel दे रहा इतने रुपये का कैशबैक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 19, 2018 06:57 PM2018-02-19T18:57:13+5:302018-02-19T19:18:07+5:30

नोकिया 3 और नोकिया 2 पर एयरटेल की ओर से कैशबैक दिया जा रहा है।

Nokia 3 and Nokia 2 smartphone now available with effective discount of Rs 2000 cashback | Nokia 2 और Nokia 3 स्मार्टफोन की कीमत हुई और कम, Airtel दे रहा इतने रुपये का कैशबैक

Nokia 2 और Nokia 3 स्मार्टफोन की कीमत हुई और कम, Airtel दे रहा इतने रुपये का कैशबैक

Highlightsइन हैंडसेट की प्रभावी कीमत क्रमशः 7,499 रुपये और 4,999 रुपये हो जाएगीनोकिया 3 और नोकिया 2 पर एयरटेल की ओर से 2,000 रुपये तक कैशबैक

नई दिल्ली, 19 फरवरी: फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने दो बजट स्मार्टफोन नोकिया 2 और नोकिया 3 को पेश किया था। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये है और नोकिया 2 हैंडसेट 6,999 रुपये रखी थी। लेकिन अब इनकी कीमत और कम कर दी गई है। दरअसल, नोकिया 3 और नोकिया 2 पर एयरटेल की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। ऑफर के बाद इन हैंडसेट को यूजर्स 7,499 रुपये और 4,999 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं।

'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम के तहत मिलेगा यह ऑफर

यह कैशबैक ऑफर एयरटेल के 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम का हिस्सा है। बता दें कि एयरटेल ने अक्टूबर 2017 में 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम को पेश किया था। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को किफायती कीमतों में 4G स्मार्टफोन मुहैया कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Instagram के इन ट्रिक्स को यूज कर आप भी बन सकते हैं स्टार, फोटोज पर मिलेंगे खूब लाइक

इसी के साथ ही यूजर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक 36 महीने में दो किश्तों में दिया जाएगा। कैशबैक में यूजर्स को 18 महीने बाद पहले 500 रुपये भेजी जाएगी। इस दौरान यूजर को अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद अगले 18 महीने में भी 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। अब 36 महीने पूरे होने के बाद यूजर्स को बाकी बचे 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह पैक 169 रुपये का है और इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा।

Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 2 में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट की बॉडी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम की बनी है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और पिछला पॉलीकार्बोनेट का है। नोकिया के इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 1 जीबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरे से यूज़र सेल्फी ले सकेंगे। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है।
 

Nokia 3 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 3 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। नोकिया 3 की पॉलीकार्बोनेट बॉडी का है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेमिनेशन दी गई है। यह सिल्वर व्हाइट, मैट ब्लैक, ब्लू और कॉपर व्हाइट रंग में उपलब्ध है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।

इसे भी पढ़ें: Idea का यह प्लान एयरटेल और जियो का देगा टक्कर, मिल रहा अनलिमिटेड कॉल, डाटा और SMS

नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस से लैस हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि बेहतर सेल्फी के लिए नोकिया 3 में डिस्प्ले फ्लैश होगा। नोकिया 3 में 2650 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 143.4x71.4x8.4 मिलीमीटर है और यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है।

Web Title: Nokia 3 and Nokia 2 smartphone now available with effective discount of Rs 2000 cashback

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे