Nokia 220 4G और Nokia 105 (2019) हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 25, 2019 12:45 PM2019-07-25T12:45:48+5:302019-07-25T12:45:48+5:30

Nokia 105 और Nokia 220 फीचर फोन को लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि नए फोन को पुराने डिवाइस के मुकाबले अच्छे फीचर्स और डिजाइन दिया गया है।

Nokia 220 4G and Nokia 105 (2019) feature Phones Launched with refreshed design: Know Price and Specs details, Latest Technology News Today | Nokia 220 4G और Nokia 105 (2019) हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

Nokia 220 4G and Nokia 105 (2019) feature Phones Launched

Highlightsनोकिया 105 की कीमत 13 यूरो तय की गई हैNokia 220 4G की बिक्री अगस्त से होगी शुरू1200 एमएएच की बैटरी है नोकिया 220 4जी में

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने दो नए फोन की घोषणा की है। कंपनी के ये नए डिवाइस स्मार्टफोन नहीं बल्कि फीचर फोन हैं। इन फोन्स का नाम Nokia 220 4G और Nokia 105 (2019) रखा गया है। नोकिया के ये फीचर फोन नए डिजाइन और खास फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं।

इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि नए फोन को पुराने डिवाइस के मुकाबले अच्छे फीचर्स और डिजाइन दिया गया है। जानें, दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स...

कीमत

कीमत की बात करें तो एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक, नोकिया 105 की कीमत 13 यूरो (लगभग 1,000 रुपये) है। इसकी बिक्री अगस्त में शुरू होगी और यह ब्लू, पिंक और ब्लैक रंग में मिलेगा।

Nokia 220 4G and Nokia 105 (2019)
Nokia 220 4G and Nokia 105 (2019)

एचएमडी ग्लोबल ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि पहले इसे कौन-कौन से मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। नोकिया 220 4जी की कीमत 39 यूरो (लगभग 3,000 रुपये) है। इसकी बिक्री अगस्त के मध्य से शुरू होगी और यह ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा।

Nokia 220 4G के स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 220 4G फोन 2014 में लॉन्च हुए फोन का मॉर्डन वर्जन है। फोन की बॉडी पहले से ज्यादा कर्व्ड है जिसे पॉलिकार्बोनेट से तैयार किया गया है। फोन में 2.4 इंच का QQVGA डिस्प्ले दिया गया है। 16MB रैम के साथ आने वाले इस फोन में 24MP स्टोरेज दी गई है। फोन फीचर ओएस पर चलता है और इसके बैक में एलईडी फ्लैश के साथ एक VGA कैमरा दिया गया है।

फोन में MP3 प्लेयर और एफएम रेडियो दिया गया है जो बिना इयरफोन के भी काम करता है। 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आने वाले इस फोन में 1200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे माइक्रोयूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 27 दिन और टॉक टाइम 6.3 घंटे का है। यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

Nokia 220 4G and Nokia 105 (2019)
Nokia 220 4G and Nokia 105 (2019)

Nokia 105 (2019) के स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 105 (2019) फोन नोकिया 105 का 4th जेनरेशन मॉडल है। यह डिजाइन में 2017 के मॉडल जैसा ही है लेकिन यह पुराने फोन से साइज में थोड़ा बड़ा है। स्पेसिफिकेनशन्स की बात करें तो इसमें 1.77 इंच का QQVGA डिस्प्ले दिया गया है। 4MB रैम के साथ आने वाले इस फोन में 4MB स्टोरेज दी गई है जिसमें करीब 2000 कॉन्टेक्ट्स और 500 मेसेज सेव किए जा सकते हैं।

फोन नोकिया सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें एफएम रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक और फ्लैशलाइट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 25.8 दिनों का और टॉक टाइम 14.4 घंटों का है। फोन ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर में आएगा।

Web Title: Nokia 220 4G and Nokia 105 (2019) feature Phones Launched with refreshed design: Know Price and Specs details, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे