नई दिल्ली, 19 सितंबर: लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला जल्द अपना नया स्मार्टफोन Motorola One Power को भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी Motorola One Power को भारतीय बाजार में 24 सितंबर को पेश करेगी। बता दें कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले बीते महीने बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2018 में ट्रेश शो के दौरान पेश किया गया था। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन एंड्ऱॉयड वन का हिस्सा है। यानी कि समय-समय पर इस फोन को एंड्रॉयड अपडेट का मिलता रहेगा। वहीं, उम्मीद ये भी है कि इस फोन को Android Pie का भी अपडेट भविष्य में मिलेगा।
Motorola India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए मोटोरोला वन पावर के भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की है। कंपनी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मोटोरोला वन पावर की ब्रांडिंग दिखाई गई है। कंपनी ने ट्वीट कर कहा, 'मोटोरोला और गूगल की साझेदारी में बनाया गया।'
Motorola One Power की कीमत
भारत में मोटोरोला वन पावर को 14,000 रुपये की कीमत में पेश किए जाने की उम्मीद है। फोन की कीमत के हिसाब से इस फोन को रेडमी नोट 5 प्रो से चुनौती मिलेगी। फिलहाल, आने वाले स्मार्टफोन की उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आईएफए 2018 में कंपनी ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा था कि भारतीय बाजार में फोन अक्टूबर से मिलेगा।
Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच फुल एचडी+ एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू है। रैम 4 जीबी है और फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेलफी और विडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसे एंड्रॉयड पाई पर अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है।
मोटोरोला वन पावर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हैंडसेट में फिगंरप्रिंट सेंसर भी है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके मोटोरोला के टर्बोपावर चार्जर से 15 मिनट में 6 घंटे तक इस्तेमाल का दावा किया गया है।