दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन Moto Z3 हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 7, 2018 12:08 PM2018-08-07T12:08:27+5:302018-08-07T12:10:34+5:30

Lenovo के Motorola  ब्रांड ने 5जी मोटो मॉड के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है, ताकि भविष्य में इसकी मदद से Moto Z3 में 5जी नेटवर्क को एक्सेस किया जा सके।

Moto Z3 With 5G Moto Mod, Snapdragon 835 Launched | दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन Moto Z3 हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा है खास

दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन Moto Z3 हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा है खास

HighlightsMoto Z3 Play की तरह Moto Z3 वन बटन नैव के साथ आता हैड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है मोटो जेड3

नई दिल्ली, 7 अगस्त: Moto Z3 स्मार्टफोन को हाल ही में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। Moto Z3 जून में लॉन्च हुए Moto Z3 Play का प्रीमियम वर्जन है। मोटो जेड की बाकि सीरीज की तरह इस हैंडसेट में भी मोटो मोड्स के लिए सपोर्ट है। Lenovo के Motorola  ब्रांड ने 5जी मोटो मॉड के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है, ताकि भविष्य में इसकी मदद से Moto Z3 में 5जी नेटवर्क को एक्सेस किया जा सके। Z3 की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने यह ऐलान भी कर दिया है कि उसकी Moto Z3 Force को लॉन्च करने की अभी कोई भी योजना नहीं है।

Moto Z3  की कीमत

अमेरिकी मार्केट में Moto Z3 की कीमत 480 डॉलर जो की (लगभग 33,000 रुपये) है। फोन की बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी। फोन की बिक्री की शुरुआत सेरामिक ब्लैक रंग से होगी। लेकिन फिलहाल अभी यह तय नहीं है की मोटो जेड3 को कब तक भारत में लाया जाएगा।

Moto Z3 स्पेसिफिकेशन

Moto Z3 में भी Moto Z3 Play  की तरह वन बटन नैव है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन 6 इंच फुल एचडी +(1080x2160 पिक्सल) की है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।  फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है साथ ही फोन के रिटेल बॉक्स में टर्बो चार्जर भी दिया गया है।

बात करें अगर फोन के कैमरे की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा है जिसमे कि प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी दिया गया है। बेहतर सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। पिछले हिस्से पर डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी है। इसके अलावा फोन  4जी वीओेएलटीई, ब्लूटूथ,  फिंगरप्रिंट स्कैनर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी कनेक्टिविटी के साथ आता है।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट! 

Web Title: Moto Z3 With 5G Moto Mod, Snapdragon 835 Launched

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे