Motorola ने लॉन्च किए G7 सीरीज में 4 जबरदस्त स्मार्टफोन्स, 5,000mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 8, 2019 11:16 AM2019-02-08T11:16:45+5:302019-02-08T11:16:45+5:30

मोटो जी7 सीरीज के तहत चार Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये हैंडसेट पूरे दिन का बैटरी बैकअप और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देता है। ये चारों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं।

Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play, Moto G7 Power With All-Day Battery Life Launched: Price, features, Specifications | Motorola ने लॉन्च किए G7 सीरीज में 4 जबरदस्त स्मार्टफोन्स, 5,000mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले से लैस

Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play, Moto G7 Power Launched

Highlightsमोटो जी7 सीरीज के तहत चार Moto G7, G7 Plus, G7 Play और G7 Power लॉन्चचारों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैंये हैंडसेट पूरे दिन का बैटरी बैकअप और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देता हैसैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ की सीधी भिड़ंत Moto G7 सीरीज़ से होगी

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने गुरुवार को अपनी नई सीरीज Moto G7 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने ब्राजील में आयोजित एक इवेंट में अपने मोटो जी7 सीरीज के तहत चार Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये हैंडसेट पूरे दिन का बैटरी बैकअप और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देता है। ये चारों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं। Motorola ने जानकारी दी है कि नए स्मार्टफोन की बिक्री सबसे पहले ब्राजील और मैक्सिको से शुरू होगी। इनके बाद इन फोन्स को भारत लाया जाएगा।

हाल ही में साउथ कोरियाई कंपनी सैमंसग ने हाल ही अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन Galaxy M20 और Galaxy M10 मार्केट में उतारे थे। सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ की सीधी भिड़ंत Moto G7 सीरीज़ से होगी।

Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play, Moto G7 Power
Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play, Moto G7 Power

Moto G7 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

इन चारों स्मार्टफोन की कीमत की अगर बात करें तो Moto G7 की कीमत 299 डॉलर (करीब 21,300 रुपये) और Moto G7 Plus की कीमत 349 डॉलर (करीब 24,500 रुपये) रखी गई है। वहीं, Moto G7 Power को 249 डॉलर (करीब 17,800 रुपये) और Moto G7 Play को 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) में बेचा जाएगा। भारतीय बाजार में ये चारों फोन कब तक दस्तक देंगे इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

Moto G7 के स्पेसिफिकेशन

मोटो जी7 में 6.24 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2270 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। यह ड्यूल-सिम फोन 3000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

Moto G7
Moto G7

कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G7 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Moto G7 Plus के स्पेसिफिकेशन

मोटो जी7 प्लस में मोटो जी7 की तरह 6.24 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2270 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Moto G7 Plus
Moto G7 Plus

फोटोग्राफी के लिए Motorola ने ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल (एफ/ 1.7) का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2) का। ड्यूल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Moto G7 Power के स्पेसिफिकेशन

Moto G7 Power में मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस से छोटी स्क्रीन है। यह 6.2 इंच के एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है। मोटो जी7 पावर की सबसे बड़ी खासियत है 5,000 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 55 घंटे तक साथ निभाएगी। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। Motorola के इस फोन में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Moto G7 Power
Moto G7 Power

Moto G7 Play के स्पेसिफिकेशन

यह सीरीज का सबसे सस्ता फोन है। Moto G7 Play में 5.7 इंच का मैक्स विज़न स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले एचडी+ (720x1512 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Moto G7 Play 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play, Moto G7 Power
Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play, Moto G7 Power

Web Title: Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play, Moto G7 Power With All-Day Battery Life Launched: Price, features, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे