Gmail Tips and Tricks: जीमेल या गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर करें ये काम, मिनटों में होगा अकाउंट रिकवर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 12, 2019 06:59 AM2019-07-12T06:59:28+5:302019-07-12T06:59:28+5:30

Gmail Tips and Tricks: हम आपको इस खबर में आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलने का आसान तरीका बता रहे हैं। यहां दिए गए आसान स्टेप के जरिए आप मिनटों में अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं..

Gmail Tips and Tricks: step by step guide to recover gmail or google password, how to recover gmail password | Gmail Tips and Tricks: जीमेल या गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर करें ये काम, मिनटों में होगा अकाउंट रिकवर

step by step guide to recover gmail or google password

कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा जब आप अपने Google अकाउंट को लॉगइन करने की कोशिश करते हैं लेकिन लॉगइन नहीं हो पाता। इसकी कई वजह हो सकती है जैसे कि पासवर्ड गलत एंटर करना या उसे भूल जाना। लेकिन इससे भी बुरा तब होता है जब हम उसी पासवर्ड को जीमेल (Gmail) के लिए भी यूज करते हैं। ऐसे में यह आपके प्राइवेसी के लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Google Privacy Settings को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये आसान टिप्स

हैकर के हाथ में आपका पासवर्ड लगते ही वो उसका पासवर्ड बदल देता है। वहीं, कुछ लोग थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं जहां वो अपने पासवर्ड को स्टोर करके रखते हैं। लेकिन कई लोगों को नहीं पता कि अगर पासवर्ड भूल जाएं या आइडी हैक हो जाए तो कैसे नया पासवर्ड सेट करें।

हम आपको इस खबर में आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलने का आसान तरीका बता रहे हैं। यहां दिए गए आसान स्टेप के जरिए आप मिनटों में अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं...

gmail

स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले 'फॉरगॉट पासवर्ड' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2. पिछला पासवर्ड याद कर उसे डाले नहीं तो ‘Try another way’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद गूगल आपसे पूछेगा कि क्या वो आपके उस मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन भेजे जो आपको अकाउंट से लिंक है।

यह भी पढ़ें: Gmail का ये फीचर है बड़े काम का, भेजे गए ईमेल को ले सकते हैं वापस

स्टेप 4. अगर आपके पास फोन वो फोन नंबर मौजूद नहीं है तो वो गूगल आपके ई मेल आइडी पर वो वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। ईमेल आइडी भी न होने पर ‘Try another way’ पर फिर एक बार क्लिक करें।

स्टेप 5. इसके बाद गूगल आपसे कोई भी ऐसी ईमेल आइडी पूछेगा जो आपके करीब है। इसके बाद आपसे कंफर्मेशन कर आपके आइडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा।

gmail

स्टेप 6. एक बार कोड मिलने पर उसे डायलॉग बॉक्स में डाले।

स्टेप 7. इसके बाद आप अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

याद रहें कि हमेशा अपना पासवर्ड बदलते रहें और उसे ऐसे सुरक्षित जगह पर रखें जहां कोई दूसरा आपके पासवर्ड की जानकारी ना पा सके। आप इसके लिए क्रोम में सेव पासवर्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं। जिससे आपको लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Web Title: Gmail Tips and Tricks: step by step guide to recover gmail or google password, how to recover gmail password

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे