माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला को मिला 66% इन्क्रीमेंट, सैलरी सुनकर आपको भी होगा रश्क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2019 04:09 PM2019-10-17T16:09:49+5:302019-10-18T14:58:27+5:30

साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सत्य नडेला ने स्टीव बाल्मर की जगह पद संभाला था। तब नडेला की सलाना वेतन 84.3 मिलियन डॉलर था।

Microsoft CEO Satya Nadella increase salary 66% increment in 2018-19 facial year | माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला को मिला 66% इन्क्रीमेंट, सैलरी सुनकर आपको भी होगा रश्क

Microsoft CEO Satya Nadella increase salary 66% increment in 2018-19 facial year

विश्व की बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को 66 फीसदी का इन्क्रीमेंट हुआ है। लाइव मिंट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018-19 में सत्य नडेला का सालाना वेतन 490 लाख डॉलर यानी 350 करोड़ रुपये (भारतीय राशि में) रहा। पिछले साल (2017-18) नडेला को 184.28 करोड़ रुपए मिले थे। यानी इस साल उनकी सैलरी में 66 फीसदी का इजाफा हुआ है। 

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्य नडेला की सैलरी में इजाफा होने पर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि नडेला की देखरेख में पिछले पांच सालों की समय अवधी में कंपनी को मार्केट कैप में 509 करोड़ की बढ़ोतरी हुआ है। यही वजह है कि साल 2018-19 में इनकी सैलरी बढ़ाई गयी है। 

यह भी पढ़ें: लाखों लोगों को मिली सेक्स वीडियो लीक करने की धमकी, इस स्मार्ट तरीके से मांगी जा रही है फिरौती

इतना ही नहीं कंपनी ने कहा कि नडेला की निगरानी में कंपनी का ग्राहकों के साथ विश्वास को मजबूत करने, और नई तकनीकों और बाजारों में सफल प्रवेश और विस्तार हुआ है। 

बता दें कि साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सत्य नडेला ने स्टीव बाल्मर की जगह पद संभाला था। तब नडेला की सलाना वेतन 84.3 मिलियन डॉलर था। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक कंपनी की आय में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 125.8 अरब डॉलर की कमाई की है। कंपनी की नेट इनकम में 137 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Web Title: Microsoft CEO Satya Nadella increase salary 66% increment in 2018-19 facial year

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे