Mi Super Sale: शाओमी के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ये है ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 13, 2019 05:12 PM2019-08-13T17:12:19+5:302019-08-14T11:12:00+5:30

Mi Super Sale: सेल के दौरान शाओमी के कई स्मार्टफोन्स पर 8000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, कंपनी के ही कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर Mi Exchange के तहत 2000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

Mi Super Sale: Xiaomi's Smartphone Big Price Cuts, gets discount on Redmi Note 7S, Redmi 7, Redmi Y3, Mi A2, More | Mi Super Sale: शाओमी के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ये है ऑफर

Xiaomi's Smartphone Big Price Cuts

HighlightsPoco F1 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये हैXiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 9,999 रुपये हैसेल के दौरान रेडमी 7 की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होगी

Mi Super Sale: चीनी कंपनी Xiaomi ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर Mi Super Sale का आयोजन किया है। यह सेल 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो 18 अगस्त तक चलेगी। सेल के दौरान शाओमी के कई स्मार्टफोन्स पर 8000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, कंपनी के ही कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर Mi Exchange के तहत 2000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

इन फोन्स में Xiaomi Mi A2, Redmi Y3 और Poco F1 जैसे डिवाइस पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, शाओमी की वेबसाइट पर रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 7एस, रेडमी 7, रेडमी 7ए, रेडमी 6, रेडमी 6 प्रो और अन्य रेडमी स्मार्टफोन को मी डॉट कॉम पर ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। 7 दिन तक चलने वाली इस सेल में नो कॉस्ट EMI के साथ ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स, HDFC कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। जानते हैं इस सेल में मिलने वाले कुछ ऑफर्स के बारे में:

mi-super-sale
mi-super-sale

Xiaomi Redmi Note 7s और Xiaomi Redmi 7 Pro को इस सेल में बेचा जा रहा है। रेडमी नोट 7एस के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यानी कि रेडमी नोट 7एस की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

वहीं, रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। यानी कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आप 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पाएंगे।

अब बात रेडमी वाई3 की करें तो सेल के दौरान Redmi Y3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी कि फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। हालांकि महंगे वेरिएंट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

mi-super-sale-redmi
mi-super-sale-redmi

सेल के दौरान Redmi 7 की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में बिकेगा। यह कॉमेट ब्लू, एक्लिप्स ब्लैक और लूनर रेड रंग में मिलता है। दोनों ही वेरिएंट 500 रुपये सस्ते में मिलेंगे।

शाओमी ने Redmi 7A की कीमत में बदलाव कर दिया है। अब इसका 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 5,999 रुपये में मिल रहा है और 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज का कीमत 6,199 रुपये है।

Poco F1 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है। इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये का है। पोको एफ1 की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है।

Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। इसका मतलब कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, Xiaomi Mi A2 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है। यह 15,999 रुपये में उपलब्ध है। मी ए2 को 1,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।

English summary :
Mi Super Sale: Chinese company Xiaomi has organized Mi Super Sale on the occasion of Independence Day (15 August). This sell has started from August 12, which will run till August 18.


Web Title: Mi Super Sale: Xiaomi's Smartphone Big Price Cuts, gets discount on Redmi Note 7S, Redmi 7, Redmi Y3, Mi A2, More

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे