मोबाइल कंपनियों के लिये जरूरी होगा दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना

By भाषा | Published: September 20, 2019 06:02 AM2019-09-20T06:02:04+5:302019-09-20T06:02:04+5:30

ऐसे सभी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता जो पांच या अधिक मोबाइल हैंडसेट बनाते हैं उनके लिए दिव्यांगों की जरूरत के लिए कम से कम एक हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा।

Manufacturing mobile phones for PwDs to be made mandatory | मोबाइल कंपनियों के लिये जरूरी होगा दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदूरसंचार विभाग ऐसे उपकरणों का डेटाबेस बनाएगा।दूरसंचार सचिव ने कहा, हम इस उद्देश्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, भारतीय मानक ब्यूरो और अन्य संगठनों की सेवाएं लेंगे।

मोबाइल फोन विनिर्माताओं के लिए जल्द दिव्यांगों के अनुकूल हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रकाश ने कहा कि ऐसे मोबाइल विनिर्माता जिनके कम से कम पांच मॉडल हैं उनके लिए दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना अनिवार्य किया जाएगा।

डिजिटल संचार आयोग की हुई बैठक में यह फैसला किया गया। प्रकाश ने कहा कि ऐसे सभी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता जो पांच या अधिक मोबाइल हैंडसेट बनाते हैं उनके लिए दिव्यांगों की जरूरत के लिए कम से कम एक हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा। दूरसंचार विभाग ऐसे उपकरणों का डेटाबेस बनाएगा। दूरसंचार सचिव ने कहा, ‘‘हम इस उद्देश्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, भारतीय मानक ब्यूरो और अन्य संगठनों की सेवाएं लेंगे।’’

Web Title: Manufacturing mobile phones for PwDs to be made mandatory

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे