गुम हुए बैग को व्यक्ति ने एयरटैग की मदद से किया ट्रैक, एयरलाइन से सवाल करने लिए बनाई पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन

By मनाली रस्तोगी | Published: April 23, 2022 05:34 PM2022-04-23T17:34:02+5:302022-04-23T17:36:39+5:30

इलियट और हेलेन को 17 अप्रैल को अपनी शादी के लिए साउथ अफ्रीका से ब्रिटेन जाना था। उनकी फ्लाइट के स्टॉप ओवर अबू धाबी और फ्रैंकफर्ट में थे। मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्होंने अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल किया और सीधे ही ब्रिटेन पहुंच गए।

Man tracks his lost luggage using AirTag prepares PowerPoint presentation to ask airline for his bags | गुम हुए बैग को व्यक्ति ने एयरटैग की मदद से किया ट्रैक, एयरलाइन से सवाल करने लिए बनाई पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन

गुम हुए बैग को व्यक्ति ने एयरटैग की मदद से किया ट्रैक, एयरलाइन से सवाल करने लिए बनाई पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन

Highlightsअपने हर बैग में इलियट ने एयरटैग रखा था, जिसकी वजह से उन्हें उसकी लोकेशन लगातार पता चल रही थी।ब्रिटेन पहुंचने पर उन्हें यह महसूस हुआ कि उनका बैग नहीं पहुंचा है। 

नई दिल्ली: आजकल के समय में टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है। ऐसे में टेक्नोलॉजी व्यक्ति का छोटे से बड़ा हर काम आसानी से हल करने से सक्षम है। इसी क्रम में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बार टेक्नोलॉजी ने एक व्यक्ति को उसका सामान ढूंढने में मदद की। यह डिवाइस और कोई नहीं बल्कि एयरटैग (AirTag) है। दरअसल, इलियट शरोद और उनकी पत्नी हेलेन अपने वेडिंग ट्रिप में गए थे, जहां उनका लगेज खो गया। 

हालांकि, अपने हर बैग में इलियट ने एयरटैग रखा था, जिसकी वजह से उन्हें उसकी लोकेशन लगातार पता चल रही थी। CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, इलियट और हेलेन को 17 अप्रैल को अपनी शादी के लिए साउथ अफ्रीका से ब्रिटेन जाना था। उनकी फ्लाइट के स्टॉप ओवर अबू धाबी और फ्रैंकफर्ट में थे। मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्होंने अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल किया और सीधे ही ब्रिटेन पहुंच गए। ब्रिटेन पहुंचने पर उन्हें यह महसूस हुआ कि उनका बैग नहीं पहुंचा है। 

खास बात ये थी कि इलियट ने अपने हर बैग में एयरटैग रखा हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें ये पता चला कि उनका सामान फ्रैंकफर्ट तो आया, लेकिन उसे आगे नहीं भेजा गया। बता दें कि इलियट और हेलेन Are Lingus एयरलाइन से यात्रा कर रहे थे। इसके बाद इलियट ने कई बार एयरलाइन से संपर्क किया, लेकिन परेशानी का कोई हल नहीं निकला। ऐसे में उन्होंने फाइंड माय एप से स्क्रीनशॉट लेकर और कुछ वीडियो के साथ एक पॉवरपॉइंट बनाया और एयरलाइन को बताया कि उनका बैग कहां है। 

इलियट ने CNN को बताया कि उनके बैग की जगह 21 अप्रैल से नहीं बदली। एयरलाइन बैग को ढूंढने में असमर्थ थी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की। इलियट ने ये भी बताया कि जो बैग गुम हुआ वो उनकी पत्नी हेलेन का है, जिसमें उनकी शादी का जोड़ा है। फिलहाल, उन्हें उनका सामान अब वापस मिल गया है। 

Web Title: Man tracks his lost luggage using AirTag prepares PowerPoint presentation to ask airline for his bags

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे