महाराष्ट्र के 1362 गांवों में आज तक नहीं बजी मोबाइल की घंटी, 2163 में नहीं पहुंचा ब्रॉडबैंड

By नितिन अग्रवाल | Published: February 6, 2021 12:23 PM2021-02-06T12:23:40+5:302021-02-06T12:25:19+5:30

विद्युत और नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के कुल 41,928 गांवों में से 41,923 में बिजली पहुंचा दी गई है.

Maharashtra 1362 villages not got mobile bells broadband not reached in 2163 pm narendra modi | महाराष्ट्र के 1362 गांवों में आज तक नहीं बजी मोबाइल की घंटी, 2163 में नहीं पहुंचा ब्रॉडबैंड

महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में इंटनेट सेवाओं का प्रसार होगा. (file photo)

Highlightsदेशभर की सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों से जोड़ने के लिए ब्रॉडबेंड कनेक्टिविटी के लिए भारतनेट परियोजना के तहत काम किया जा रहा है.4जी कनेक्टिविटी से जोड़ने से लिए कुल 2542 टॉवर लगाने की योजना है जिसमें से 125 टॉवर महाराष्ट्र में लगाए जाएंगे.मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के जरिये ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए पीएम-वानी योजना शुरू की गई है.

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार डिजिटल इंडिया और डिजिटल अर्थव्यवस्था को वर्षों से बढ़ावा दे रही है, लेकिन हकीकत ये है कि महाराष्ट्र के 1362 गांवों में मोबाइल फोन की घंटी तक नहीं पहुंची है.

इतना ही नहीं 2163 गांव इंटनेट सेवाएं उपलब्ध कराने वाले वाले ब्रॉडबैंड से नहीं जोड़े जा सके हैं. संचार और सूचना प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने बताया कि राज्य की 27909 ग्राम पंचायतों और देशभर की सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों से जोड़ने के लिए ब्रॉडबेंड कनेक्टिविटी के लिए भारतनेट परियोजना के तहत काम किया जा रहा है.

मंत्री ने भाजपा के भागवत कराड़ के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों को 4जी कनेक्टिविटी उपलब्ध करा दी गई है. यूनिवर्सल सर्विस रिस्पॉसिंबिल फंड (यूएसओएफ) और वामपंथ प्रभावित क्षेत्र के लिए एलडब्लूई योजना के तहत गृह मंत्रालय द्वारा चिह्नित किए गए स्थानों को 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ने से लिए कुल 2542 टॉवर लगाने की योजना है जिसमें से 125 टॉवर महाराष्ट्र में लगाए जाएंगे.

ब्रॉडबैंड के लिए पीएम-वानी योजना मोबाइल और इंटनेट कनेक्टिविटी और ग्रामीण इलाकों में डाटा सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के उठाए गए कदमों के सवाल पर मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के जरिये ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए पीएम-वानी योजना शुरू की गई है. जिसके माध्यम से महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में इंटनेट सेवाओं का प्रसार होगा.

Web Title: Maharashtra 1362 villages not got mobile bells broadband not reached in 2163 pm narendra modi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे