Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 19, 2018 10:53 AM2018-12-19T10:53:13+5:302018-12-19T10:53:13+5:30

Lenovo Z5 Pro GT को 7एनएम क्वालकॉम चिप और 12 जीबी तक रैम के साथ पेश किया है। लेनोवो का Z5 Pro GT दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को स्लाइडर डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

Lenovo Z5 Pro GT Launched With 12 GB of RAM, Snapdragon 855 SoC | Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Lenovo Z5 Pro GT

Highlights24 जनवरी से चीन में बिकेगा लेनोवो जे़ड5 प्रो जीटीLenovo Z5 Pro GT की शुरुआती कीमत 2,698 चीनी युआनLenovo Z5 Pro GT में है 12 जीबी तक रैम

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने Lenovo Z5 Pro GT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लेनोवो जेड5 प्रो जीटी को 7एनएम क्वालकॉम चिप और 12 जीबी तक रैम के साथ पेश किया है। लेनोवो का Z5 Pro GT दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को स्लाइडर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।

Lenovo Z5 Pro GT की कीमत

चीनी बाजार में लेनोवो जेड5 प्रो जीटी की कीमत 2,698 चीनी युआन (लगभग 27,700 रुपये) रखी गई है। इस कीमत पर फोन का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। जबकि इसके 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,998 चीनी युआन (लगभग 30,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,398 चीनी युआन (लगभग 41,100 रुपये) में मिलेगा।

Lenovo Z5 Pro GT color
Lenovo Z5 Pro GT color

Lenovo Z5 Pro GT के 12 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,398 चीनी युआन (लगभग 45,100 रुपये) है। चीन बाजार में फोन के चारों वेरिएंट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 15 जनवरी से और फोन की बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी। Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक रंग में उतारा गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठा है।

Lenovo Z5 Pro GT स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.39 इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तीन रैम विकल्प मौजूद हैं। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी तीन इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला Lenovo Z5 Pro GT जे़डयूआई 10.0 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है।

Lenovo Z5 Pro GT
Lenovo Z5 Pro GT

फोटोग्राफी के लिए Z5 Pro GT  के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे हैं। एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट पैनल पर भी दो रियर कैमरे मिलेंगे, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का आईआर सेंसर है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Lenovo Z5 Pro GT
Lenovo Z5 Pro GT

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट शामिल है। एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। Lenovo Z5 Pro GT में जान फूंकने के लिए 3,350 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 155.12x73.04x9.3 मिलीमीटर और वजन 210 ग्राम है।

Web Title: Lenovo Z5 Pro GT Launched With 12 GB of RAM, Snapdragon 855 SoC

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे