Lenovo का नया स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को भारत में देगा दस्तक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 6, 2018 03:35 PM2018-10-06T15:35:09+5:302018-10-06T15:35:09+5:30

लेनोवो कंपनी आमतौर पर अपने K सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए 'किलर नोट' का इस्तेमाल करती है। कंपनी ने Lenovo K8 Note पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था।

Lenovo expected to Launch K8 Note Successor In India At October 16 | Lenovo का नया स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को भारत में देगा दस्तक

Lenovo का नया स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को भारत में देगा दस्तक

Highlights16 अक्टूबर को होगा 'The Killer Returns'इवेंटLenovo K8 Note का अपग्रेड वर्जन हो सकता है लॉन्चमेटालिक फ्रेम वाला हो सकता है लेनोवो का नया स्मार्टफोन

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी Lenovo भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया है। इनवाइट से स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इनवाइट पर 'The Killer Returns' का जिक्र किया गया है। इवेंट में कंपनी Lenovo K8 Note के अपग्रेडेड वर्जन से पर्दा उठा सकती है। बता दें कि कंपनी ने पिछले एक साल से भारत में कोई नया स्मार्टफोन नहीं लॉन्च किया है।

लेनोवो कंपनी आमतौर पर अपने K सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए 'किलर नोट' का इस्तेमाल करती है। कंपनी ने Lenovo K8 Note पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। इनवाइट को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी का नया K नोट सीरीज भारत में लॉन्च हो सकता है। इनवाइट में हैंडसेट से संबंधित कोई भी जानकारी नदीं दी गई, लेकिन उम्मीद है कि यह मेटालिक फ्रेम और घुमावदार कॉर्नर के साथ आ सकता है।

कीमत पर गौर करें तो कंपनी ने अभी तक अपने  K-सीरीज के स्मार्टफोन को बजट कैटेगरी में पेश किया है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले फोन की कीमत 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकता है। फिलहाल आने वाले फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कंपनी जल्द चीन में अपना नया स्मार्टफोन Lenovo Z5 Pro को लॉन्च करने वाली है।

Web Title: Lenovo expected to Launch K8 Note Successor In India At October 16

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे