Jio Phone 2 बनाम  Nokia 8110 4G:जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन में कौन है बेहतर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 10, 2018 07:35 AM2018-07-10T07:35:12+5:302018-07-10T07:35:12+5:30

आज हम दोनों फीचर फोन्स यानी जियो फोन 2 और नोकिया 8110 4G की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कीमत और फीचर्स के लिहाज से कौन बेहतर है।

Jio Phone 2 vs Nokia 8110 4G: Price, Features,Specifications, Comparison | Jio Phone 2 बनाम  Nokia 8110 4G:जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन में कौन है बेहतर

Jio Phone 2 बनाम  Nokia 8110 4G:जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन में कौन है बेहतर

नई दिल्ली: रिलायंस ने अपने सालाना आम बैठक में जियो फोन 2 की लॉन्च किया। पुराने जियो फोन के मुकाबले इस फोन में काफी बदलाव किया गया है। Jio Phone 2 में क्वर्टी कीपैड और WhatsApp सपोर्ट जैसे नए फीचर्स दिये गए हैं। ग्राहकों के लिए ये फोन 15 अगस्त 2018 से उपलब्ध होगी। इस फोन का मुकाबला करने के लिए नोकिया ने भी Nokia 8110 4G की लॉन्चिंग की है। इस लॉन्चिंग से पता चलता है कि Nokia अभी भी फीचर फोन के बाजार में विश्वास रखता है।

आज हम इस खबर में Jio Phone 2 और  Nokia 8110 4G के बीच कम्पेयर करके बताएंगे कि कौन सी फोन कम कीमत में बेहतर फीचर्स दे रही है।

इसे भी पढ़ें: Jio Phone 2 बुक करना चाहते हैं ? यह है तरीका

Jio Phone 2 vs  Nokia 8110 4G की कीमत 

कीमत की बात करें तो Jio Phone 2 की कीमत 2999 रुपये रखी गई है इस फोन की सेलिंग 15 अगस्त 2018 से शुरू होगी। नोकिया 8110 4जी की कीमत की बात करें तो इसे EUR 79(लगभग 6,300 रुपये) है। इस कीमत में टैक्स और सबसिडी को नहीं जोड़ा गया है। सिंगापुर में इस फोन को SGD 98(लगभग 4,900 रुपये)  में बेचा जा रहा। इस फोन को ब्लैक और बनाना येलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Nokia 8110 4G की कीमत Amazon UK पर GBP 78.56(लगभग 7,040 रुपये) रखा गया है।

Jio Phone 2 vs  Nokia 8110 4G डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इन दोनों फोन्स के डिजाइन एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। Jio Phone 2 का डिजाइन ब्लैकबेरी फोन जैसा है जिसमें क्वर्टी कीपैड लगा है। इसके अलावा इस फोन में 2.4 इंच का हॉरिजेंटल डिस्प्ले, 4 वे नेविगेशन की के साथ वॉइस कमांड के लिए एक अलग की दिया गया है।

Nokia 8110 4G को बनाना शेप डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में स्लाइडिंग कवर लगाया गया है। इस फोन में 2.4 इंच का वर्टीकल डिस्प्ले लगाया हुआ है, ये वही डिस्प्ले है जो पुराने जियो फोन में लगा हुआ है।

Jio Phone 2 vs  Nokia 8110 4G के स्पेसिफिकेशन

Jio Phone 2 और Nokia 8110 4G में KaiOS लगा है। दोनों फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है हालांकि Jio Phone 2 में दो नैनों सिम स्लॉट हैं वहीं Nokia 8110 में एक नैनो और दूसरा माइक्रो सिम स्लॉट है। दोनों फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले लगा है जिसका रिजोल्यूशन 240x320 पिकसल का है। Jio Phone 2 में हॉरिजेंटल डिस्प्ले लगा है वहीं Nokia 8110 में वर्टीकल डिस्प्ले लगा हुआ है।

दोनों फोन्स में 4जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा दोनों फोन में 512MB का रैम है। प्रोसेसर की बात करें तो  Nokia 8110 में Snapdragon 205 लगा है वहीं Jio Phone 2 के प्रोसेसर का अभी तक पता नहीं चल सका है। दोनों फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो Jio Phone 2 में वीजीए कैमरा लगा है वहीं Nokia 8110 में फ्रंट कैमरा नहीं लगा हुआ है। बैटरी को देखें तो Jio Phone 2 में 2000mAh वहीं Nokia 8110 में 1500mAh की बैटरी लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें: Jio Phone 2 के बाद Nokia 8810 4G फीचर फोन को भी मिलेगा WhatsApp सपोर्ट!

Jio Phone 2 vs  Nokia 8110 4G में कौन है बेहतर

दोनों फोन्स एक जैसे ही ऑपरेटिंग सिस्टम, डिस्प्ले, रैम और स्टोरेज कैपेसिटी हैं। Jio Phone 2 में एक फ्रंट कैमरा है जो इसे  Nokia 8110 से थोड़ा अलग बनाता है। इसके अलावा Nokia 8110 4G को भारत में Q3 के रूप में अक्टूबर से पहले लाया जाएगा वहीं Jio Phone 2 की सेलिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

Web Title: Jio Phone 2 vs Nokia 8110 4G: Price, Features,Specifications, Comparison

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे