Jio Fiber को टक्कर देगा Tata Sky ब्रॉडबैंड का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 23, 2019 01:16 PM2019-08-23T13:16:39+5:302019-08-23T13:16:39+5:30

जियो गीगाफाइबर के मार्केट में आने के पहले से ही सभी ब्रॉडबैंड कंपनियों में हड़कंप मच गया है। सभी कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान जारी कर रही है। इसी के तहत Tata Sky ने भी अपने प्लान में बदलाव करते हुए 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Jio GigaFiber vs Tata Sky: Tata Sky Broadband Offering 6 Months Extra Usage on Annual Plans | Jio Fiber को टक्कर देगा Tata Sky ब्रॉडबैंड का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन

Tata Sky Broadband Offering 6 Months Extra Usage

HighlightsTata Sky ब्रॉडबैंड ने 3 से 6 महीनों का एक्सट्रा सर्विस फ्री में देने का ऑफर किया हैइस ऑफर का लाभ फिक्स्ड डेटा प्लान लेने वाले यूजर्स को भी मिलेगाकिसी भी 12 महीने के प्लान या अनलिमिटेड प्लान के सब्सक्रिप्शन पर 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा

ऐसा लगता है जैसे टाटा स्काई ने रिलायंस जियो के फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस से मुकाबला करने की पूरी तैयारी कर ली है। रिर्पोट के मुताबिक टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को फ्री महीनों के सब्सक्रिप्शन देने जा रहे हैं। इसी के तहत Tata Sky ब्रॉडबैंड ने 3 से 6 महीनों का एक्सट्रा सर्विस फ्री में देने का ऑफर किया है।

यह प्लान अभी कुछ ही शहरों में लागू किया जाएगा, साथ ही कुछ शहरों में इस ऑफर का लाभ फिक्स्ड डेटा प्लान लेने वाले यूजर्स को भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  Jio GigaFiber: सिर्फ 700 रु में मिलेगा जियो ब्रॉडबैंड के साथ फ्री LED TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड पर मिलेगा 6 महीने तक एक्स्ट्रा डेटा

Tata Sky ब्रॉडबैंड की वेबसाइट ने कन्फर्म किया है कि बंगलुरु, चेन्नई, पिम्परि चिंचवाड़ और पुणे के यूजर्स को किसी भी 12 महीने या फिक्स डेटा प्लान लेने पर 3 महीने फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। हैदराबाद के यूर्जस को किसी भी 12 महीने के प्लान या अनलिमिटेड प्लान के सब्सक्रिप्शन पर 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

tata-sky-broadband
tata-sky-broadband

वहीं जोधपुर के यूजर्स को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि उन्हें किसी भी 18 महीने के सब्स्क्रिप्शन पर 12 महीने मतलब कि पूरे 1 साल का सब्स्क्रिप्शन फ्री में मिलेगा।

कंपनी ने इसी साल मई में नए प्लान्स की घोषणा की थी। इन प्लान्स के साथ कंपनी ने अपनी सर्विस को लखनऊ, नवी मुंबई और सूरत में भी चालू किया था। वर्तमान में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड की सेवाएं देश के 21 शहरों में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Jio गीगाफाइबर इफेक्ट: Airtel ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहा है 1000GB एडिशनल डेटा, जानें क्या है पूरा ऑफर

Airtel ने भी किए ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव

वहीं एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो कंपनी ने भी Jio Fiber के आने के बाद अपने प्लान में बदलाव किया है। कंपनी नए बदलाव के तहत यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा दे रही है।

अभी तक एयरटेल के सिर्फ 4 ब्रॉडबैंड प्लान ही बाजार में मौजूद है। अब कंपनी इस प्लान में एडिशनल डेटा प्लान ऑफर कर रही है। पहले एयरटेल यूजर्स को 1000GB का बोनस डेटा उपलब्ध कराता था, वहीं अब कंपनी के नए प्लान में एडिशनल डेटा की सुविधा मिलेगी।

Jio Fiber Effect: Airtel Broadband Users now get 1000GB of additional data, Latest Technology News Today | Jio गीगाफाइबर इफेक्ट: Airtel ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहा है 1000GB एडिशनल डेटा, जानें क्या है पूरा ऑफर

Airtel के ये हैं 4 प्लान्स

एयरटेल ब्रॉडबैंड के डेटा प्लान्स की बात करें तो हर महीने बेसिक के लिए Rs 799, एंटरटेनमेंट के लिए Rs 1099, प्रीमियम के लिए Rs 1599 और Airtel VIP plan के लिए Rs 1999 देना होता है।
 
VIP प्लान जो कि Rs 1,999 का है उसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा और इसमें कोई भी एडिशनल डेटा ऑफर लागू नहीं होगा। इसके अलावा बाकि तीनों प्लान्स में FUP लिमिट होगी, यहीं कारण है कि एयरटेल अपने यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा उपलब्ध करवा रहा है।

Web Title: Jio GigaFiber vs Tata Sky: Tata Sky Broadband Offering 6 Months Extra Usage on Annual Plans

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे