Jio अपने ग्राहकों के लिए लाया फ्री सुविधा, अब WiFi के जरिये होगी वीडियो कॉलिंग

By भाषा | Published: January 8, 2020 08:50 PM2020-01-08T20:50:50+5:302020-01-08T20:50:50+5:30

कंपनी ने कहा कि जिओ वाई-फाई कॉलिंग सुविधा अधिकांश हैंडसेट पर उपलब्ध होगी। इसके तहत उपभोक्ताओं को वाई-फाई के जरिये वीडियो कॉल की भी सुविधा दी जाएगी।

Jio brought free facility for its customers, Now video calling will be through Wi-Fi | Jio अपने ग्राहकों के लिए लाया फ्री सुविधा, अब WiFi के जरिये होगी वीडियो कॉलिंग

Jio अपने ग्राहकों के लिए लाया फ्री सुविधा, अब वाई-फाई के जरिये होगी वीडियो कॉलिंग

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जिओ ने वाई-फाई के जरिये वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा की बुधवार को शुरुआत की। इससे जिओ के उपभोक्ता अब घर या दफ्तर में बिना रुकावट के कॉलिंग सेवा को एलटीई से हटाकर वाई-फाई पर कर सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि जिओ वाई-फाई कॉलिंग सुविधा अधिकांश हैंडसेट पर उपलब्ध होगी। इसके तहत उपभोक्ताओं को वाई-फाई के जरिये वीडियो कॉल की भी सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा नि:शुल्क होगी। प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल पहले ही दिल्ली-एनसीआर में इस सेवा की शुरुआत कर चुकी है।

Web Title: Jio brought free facility for its customers, Now video calling will be through Wi-Fi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jioजियो