जेफ बेजोस ने अंतरिक्ष से लौटकर अमेजन के कर्मचारियों के लिए क्या कहा और लग रहे हैं कैसे आरोप, जानिए

By विनीत कुमार | Published: July 21, 2021 12:01 PM2021-07-21T12:01:28+5:302021-07-21T12:17:51+5:30

जेफ बेजोस ने ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद अपनी कंपनी के कर्मचारियों और अमेजन के ग्राहकों को भी धन्यवाद कहा। हालांकि ऐसी रिपोर्ट भी हैं कि महामारी का दौर अमेजन के कर्मचारियों के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा है।

Jeff Bezos former CEO of Amazon thanks employee and customer for his space travel | जेफ बेजोस ने अंतरिक्ष से लौटकर अमेजन के कर्मचारियों के लिए क्या कहा और लग रहे हैं कैसे आरोप, जानिए

जेफ बेजोस की पहली अंतरिक्ष यात्रा

Highlightsजेफ बेजोस मंगलवार को अंतरिक्ष यात्रा के लिए अपनी कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ की पहली उड़ान पर गए थेउस उड़ान में जेफ बेजोस के साथ तीन और लोग थे और इसे अब तक का सबसे बेहतरीन दिन बतायाअंतरिक्ष से आने के बाद बेजोस ने अमेजन के कर्मचारी और ग्राहकों को शुक्रिया कहा

अमेजन के पूर्व सीईओ और जेफ बेजोस ने अंतरिक्ष की यात्रा से लौटने के बाद अमेजन के कर्मचारियों और ग्राहकों को शुक्रिया कहा है। अंतरिक्ष से लौटने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेफ बेजोस ने कहा- 'मैं हर अमेजन के कर्मचारी और अमेजन के हर ग्राहक को शुक्रिया कहना चाहता हूं। क्योंकि इसके लिए आप सभी ने ही भुगतान किया है।'    

वेबसाइट mashable.com के अनुसार जाहिर तौर पर इस ऐतिहासिक लम्हे के लिए अमेजन के ग्राहकों ने पैसे के जरिए योगदान दिया लेकिन कर्मचारियों ने अलग ही तरीके से अपना योगदान दिया।

इसी साल फरवरी में न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिया जेम्स ने कहा था, 'पूरे महामारी के दौरान अमेजन के कर्मचारियों को असुरक्षित वातावरण में काम के लिए मजबूक किया गया जबकि कंपनी और उसके सीईओ बिलियन रुपये कमाते रहे।'

अमेजन के कर्मचारियों के लिए महामारी का दौर मुसीबत भरा

वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के दौरान अमेरिका में लगातार लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते रहे और ऐसे में कई बार कंपनी के कर्मचारियों को ओवरटाइम काम करना पड़ा तो कई बार समय बचाने के लिए बोतल में पेशाब करना पड़ा। इस दौरान कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित भी होते रहे।

रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जिस दिन जेफ बेजोस ने अंतरिक्ष में जाकर इतिहास रचा, उसी दिन अमेजन ने काम के जगह पर कोरोना टेस्ट किए जाने को भी अब खत्म करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 30 जुलाई के बाद अमेजन के कामगारों का टेस्ट काम के स्थान पर नही किया जाएगा जबकि अमेरिका में कोरोना महामारी का खतरा अभी कम नहीं हुआ है।

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष यात्रा

जेफ बेजोस मंगलवार को अंतरिक्ष यात्रा के लिए अपनी कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ की पहली उड़ान पर तीन लोगों के साथ गए। ‘ब्लू ओरिजिन’ और अमेजन के संस्थापक बेजोस दूसरे अरबपति हैं जो अपने ही रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा पर गए। बेजोस अपने भाई, नीदरलैंड्स के रहने वाले 18 वर्षीय युवक और टेक्सास की रहने वाली 82 वर्षीय महिला पायलट के साथ सफर पर गए। 

इस यात्रा में बेजोस के साथ अंतरिक्ष जाने वाले सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग शख्स थे। दस मिनट की उड़ान के बाद रेगिस्तान में कैप्सूल के जरिए लौटे बेजोस ने इसे ‘‘अब तक का सबसे बेहतरीन दिन’’ बताया। 

Web Title: Jeff Bezos former CEO of Amazon thanks employee and customer for his space travel

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे