Facebook पर एक बार फिर लगा यूजर्स का डाटा बेचने का आरोप, 55 लाख डॉलर का जुर्माना लगाने की मिली धमकी

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 24, 2020 08:22 PM2020-01-24T20:22:24+5:302020-01-24T20:22:24+5:30

इटली की एजीसीएम उपभोक्ता और बाजार निगरानी संस्था ने आदेश का अनुपालन नहीं करने पर नवंबर 2018 को फेसबुक पर 55 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था।

Italy's Competition Authority accuses Facebook of selling users' data | Facebook पर एक बार फिर लगा यूजर्स का डाटा बेचने का आरोप, 55 लाख डॉलर का जुर्माना लगाने की मिली धमकी

Facebook पर एक बार फिर लगा यूजर्स का डाटा बेचने का आरोप, 55 लाख डॉलर का जुर्माना लगाने की मिली धमकी

Highlightsइटली के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने फेसबुक को यह चेतावनी दी है।इटली की एजीसीएम उपभोक्ता और बाजार निगरानी करने वाली संस्था ने फेसबुक पर जुर्माना लगाया था।

इटली के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने फेसबुक को चेतावनी दी है कि बिना बताए उपयोक्ताओं के आंकड़े बेचना जारी रखने पर उस पर फिर से 55 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है। प्राधिकरण ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, इटली की एजीसीएम उपभोक्ता और बाजार निगरानी संस्था ने आदेश का अनुपालन नहीं करने पर नवंबर 2018 को फेसबुक पर 55 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था।

संस्था ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि फेसबुक इस सवाल का जवाब देने में नाकाम रहा कि उपयोक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों को वह कैसे वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

प्राधिकरण ने कहा, फेसबुक अपने होमपेज और ऐप पर व्यावसायिक प्रक्रिया के संबंध में सही जानकारी भी प्रकाशित करने में नाकाम रहा। प्राधिकरण ने कहा, कंपनी ने यह दावा वापस ले लिया कि ‘‘यह मुफ्त है और हमेशा रहेगा’’ लेकिन उपयोक्ताओं को कंपनी ने स्पष्ट और त्वरित आधार पर नहीं बताया कि वह उनके डाटा को अपने लाभ के लिए एकत्र एवं इस्तेमाल कर रही है।’’

Web Title: Italy's Competition Authority accuses Facebook of selling users' data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे