फेसबुक पर इटली की नियामक ने लगाया 61 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना, जानिए क्या है ये पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: February 17, 2021 05:18 PM2021-02-17T17:18:29+5:302021-02-17T17:18:29+5:30

फेसबुक पर इटली की नियामक ने डेटा के अनुचित इस्तेमाल को लेकर 7 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है।

Italian watchdog fines Facebook seven million euros on use of data in improper way | फेसबुक पर इटली की नियामक ने लगाया 61 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना, जानिए क्या है ये पूरा मामला

फेसबुक पर इटली में लगा बड़ा जुर्माना (फाइल फोटो)

Highlightsइटली की एक नियामक ने डेटा के इस्तेमाल और अनुचित व्यावसायिक प्रैक्टिस को लेकर फेसबुक पर लगाया जुर्मानानियामक ने पहले ही फेसबुक को डाटा के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थीफेसबुक की ओर से ताजा जुर्माने को लेकर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है

इटली की एक नियामक ने फेसबुक पर 7 मिलियन यूरो (करीब 61 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। इतालवी नियामक की ओर से बुधवार इसकी जानकारी दी गई है। 

नियामक की ओर से ये जुर्माना यूजर के डाटा से संबंधित इस्तेमाल और अनुचित व्यावसायिक प्रैक्टिस को ठीक करने के लिए किए गए अनुरोध का पालन नहीं किए जाने पर लगाया गया है।

इस पूरे मामले पर फिलहाल फेसबुक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकती है। दरअसल, नवंबर-2018 में इटली की एंटीट्रस्ट बॉडी ने ये फैसला दिया था कि फेसबुक ने अपने यूजर्स को डाटा के जमा किए जाने और उसके इस्तेमाल को लेकर ठीक तरह से जानकारी नहीं दी थी।

नियामक ने इसके बाद अमेरिकी कंपनी पर 5 मिलियन यूरो (43 करोड़) का जुर्माना लगाया था। साथ ही कंपनी को इटली के लिए अपनी वेबसाइट के होमपेज सहित फेसबुक ऐप पर और इटली के हर रजिस्टर्ड यूजर के व्यक्तिगत पेज पर एक संशोधित विवरण प्रकाशित करने के लिए कहा गया था।

नियामक ने अपने बयान में कहा, 'मौजूदा जांच ने साबित कर दिया है कि (कंपनी ने) संशोधित बयान प्रकाशित नहीं किया है और पहले से जारी अनुचित व्यवहार को भी नहीं रोका है।'

नियामक ने कहा कि फेसबुक के लिए डेटा के आर्थिक मूल्य को देखते हुए उपयोगकर्ताओं को यह तय करने की स्थिति में रखना चाहिए कि क्या इसका उपयोग किया जाना चाहिए।

Web Title: Italian watchdog fines Facebook seven million euros on use of data in improper way

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे