Intex ने लॉन्च किया ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, कीमत 4,500 रुपये से भी कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 21, 2018 10:45 AM2018-09-21T10:45:36+5:302018-09-21T10:45:36+5:30

सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुए फोन में आगे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

Intex Staari 11 Launched in India With Dual Selfie Camera: Know Price, Specifications, Features | Intex ने लॉन्च किया ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, कीमत 4,500 रुपये से भी कम

Intex ने लॉन्च किया ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, कीमत 4,500 रुपये से भी कम

HighlightsIntex Staari 11 को एक्सक्लूसिव तौर पर Snapdeal पर बेचा जाएगाइंटेक्स स्टारी 11 की कीमत भारत में 4,499 रुपये हैड्यूल-सिम Intex Staari 11 में एंड्रॉयड 7.1 नॉगट दिया गया है

नई दिल्ली, 21 सितंबर: भारतीय मोबाइल कंपनी इंटेक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Intex Staari 11 को लॉन्च कर दिया है। Intex Staari 11 को एक्सक्लूसिव तौर पर Snapdeal पर बेचा जाएगा। फोन को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और शैंपेन कलर में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो इसमें बोकेह इफेक्ट, बैकग्राउंड चेंज, नाइट शॉट, फेस ब्यूटी, नाइट शॉट, फेस ब्यूटी, फेस डिटेक्शन, पनोरमा और बर्स्ट मोड जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

Intex Staari 11 की भारत में कीमत

इंटेक्स स्टारी 11 की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील में की जाएगी। अगर आप SBI डेबिट कार्ड यूजर है तो इस फोन को खरीदने पर आपको 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वहीं, HDFC बैंक यूजर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा।

Intex Staari 11 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इंटेक्स स्टारी 11 में 5 इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन डिस्प्ले है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1280x720 पिक्सल है और सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Intex का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे की खासियत इसका फ्रंट कैमरा है। सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुए फोन में आगे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे में बोकेह इफेक्ट, बैकग्राउंड चेंज, नाइट शॉट, फेस ब्यूटी, फेस डिटेक्शन, पैनॉरमा और बर्स्ट मोड दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई, जीएसएम, सीडीएमए, 4जी/एलटीई और 3जी/डब्ल्यूसीडीएमए जैसे फीचर्स हैं। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। ड्यूल-सिम सपॉर्ट वाला इंटेक्स स्टारी 11 स्मार्टफोन 2400mAh बैटरी के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 14.55x0.91x7.17 सेंटीमीटर और वजन 150 ग्राम है।

Web Title: Intex Staari 11 Launched in India With Dual Selfie Camera: Know Price, Specifications, Features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे