जियो प्लेटफॉर्म्स के 0.39 प्रतिशत शेयर लेगी इंटेल कैपिटल, निवेश किए 1895 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: July 3, 2020 10:26 AM2020-07-03T10:26:12+5:302020-07-03T10:26:12+5:30

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो काफी तेजी से कर्ज मुक्ति की तरफ बढ़ रह है। शुक्रवार 19 जून को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले दो महीनों में राइट्स इश्यू और वैश्विक निवेशकों से जुटाई गई राशि के बाद कंपनी कर्ज मुक्त हो गई।

Intel to invest Rs 1,895 crore in Jio Platforms for 0.39% stake | जियो प्लेटफॉर्म्स के 0.39 प्रतिशत शेयर लेगी इंटेल कैपिटल, निवेश किए 1895 करोड़ रुपये

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइंटेल कैपिटल ऐसी 12वीं कंपनी है जिसने भारत में दूरसंचार एवं डजिटल सेवा बाजार में तेजी से उभरी जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल में निवेश किया है। इसके साथ ही इन कंपनियों से जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल में आया कुल शेयर पूंजी निवेश 1,17,588.45 करोड़ रुपये हो गया है।

इलेक्ट्रॉनिक चिप निर्माता कंपनी इंटेल कैपिटल अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूज की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,894.50 करोड़ रुपये में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कपंनियों ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंटेल कैपिटल ऐसी 12वीं कंपनी है जिसने भारत में दूरसंचार एवं डजिटल सेवा बाजार में तेजी से उभरी जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल में निवेश किया है। इसके साथ ही इन कंपनियों से जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल में आया कुल शेयर पूंजी निवेश 1,17,588.45 करोड़ रुपये हो गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो प्लेटफॉर्म्स ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,894.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जो कंपनी के शेयर मूल्य के हिसाब से 0.39प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर होगा।’ बयान के अनुसार यह निवेश में शेयर मूल्य के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 4.91 लाख करोड़ रुपये और उद्यम के हिस्साब से मूल्यांकन 5.16 लाख करोड़ रुपये तय कर किया गया है।

Web Title: Intel to invest Rs 1,895 crore in Jio Platforms for 0.39% stake

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jioजियो