तीन रियर कैमरे वाले Huawei Mate 20 Pro की बिक्री आज से शुरू, फोन की खरीद पर मिलेंगे ये ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 3, 2018 12:02 PM2018-12-03T12:02:00+5:302018-12-03T12:02:00+5:30

फोन की खासियत की बात करें तो मेट 20 प्रो कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसकी सबसे खास बात इसमें दिए गए 3 रियर कैमरे, ग्लास बॉडी और वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस होना है। Huawei के मेट 20 प्रो स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां भी हैं।

Huawei Mate 20 Pro Smartphone First Sale Start Today: Know Offers And Specifications | तीन रियर कैमरे वाले Huawei Mate 20 Pro की बिक्री आज से शुरू, फोन की खरीद पर मिलेंगे ये ऑफर्स

Huawei Mate 20 Pro Smartphone First Sale Start Today

Highlightsफोन की 6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज में आता है और कीमत 69,999 रुपये हैफोन में 3 रियर कैमरे दिए गए हैं और फोनवाटर व डस्ट रेसिस्टेंस हैफोन में 3 रियर कैमरे दिए गए हैं और फोनवाटर व डस्ट रेसिस्टेंस है

चीनी कंपनी हुआवे ने हाल ही में भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की सेल आज यानी 3 दिसंबर से पहली बार शुरू होगी। स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा। बता दें कि आज की सेल सिर्फ Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए आयोजित की गई है। वहीं, नॉन प्राइम मेंबर्स इस स्मार्टफोन को 4 दिसंबर रात 12 बजे से खरीद पाएंगे। फोन की पहली सेल पर कंपनी ढेर सारे ऑफर दे रही है। इसके अलावा, अमेजन से स्मार्टफोन की खरीदारी पर डिस्काउंट, कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई के ऑफर मिल रहे हैं।

फोन की खासियत की बात करें तो मेट 20 प्रो कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसकी सबसे खास बात इसमें दिए गए 3 रियर कैमरे, ग्लास बॉडी और वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस होना है। Huawei के मेट 20 प्रो स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां भी हैं।

Huawei Mate 20 Pro

Huawei Mate 20 Pro की कीमत

कीमत पर गौर करें तो फोन को 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है।

पहली सेल पर ग्राहकों को कई ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप IndusInd बैंक कार्ड और RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं और उससे पेमेंट करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड और अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड से फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को ऑफर के तहत 499 रुपये या ज्यादा के रेड/निर्वाणा रेंटल प्लान पर 12 महीने के लिए बिल पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Huawei Mate 20 Pro

Huawei Mate 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

हुआवे के इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच (1440x3120 pixels) ओलेड डिस्प्ले पैनल है। स्क्रीन की डेनसिटी 538 पीपीआई है। फोन में हुवावे का किरिन 980 मोबाइल प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Huawei Mate 20 Pro में लाइका ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर दिया गया है। कैमरा ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है और हुवावे एआई इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है और 3डी डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सपॉर्ट करता है।

Huawei Mate 20 Pro

हैंडसेट को पावर देने के लिए 4200mAh बैटरी दी गई है जो हुआवे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। फोन हुआवे वायरलैस क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा। मेट 20 प्रो 3डी फेस अनलॉक फीचर से लैस है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 0.6 सेकंड्स में फोन को अनलॉक कर सकता है। हुआवे मेट 20 प्रो का डाइमेंशन 157.8x72.3x8.6 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है।

Web Title: Huawei Mate 20 Pro Smartphone First Sale Start Today: Know Offers And Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे