ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Huawei Mate 20 Pro भारत में लॉन्च, पहली बिक्री पर मिलेंगे ये ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 27, 2018 04:29 PM2018-11-27T16:29:56+5:302018-11-27T16:29:56+5:30

Huawei Mate 20 Pro को भारत में कंपनी के लेटेस्ट किरिन 980 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। हुआवे के इस स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Huwaei Mate 20 Pro की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Note 9 और iPhone XS Max जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन से होगी।

Huawei Mate 20 Pro Launched in India With Triple Rear Camera Setup | ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Huawei Mate 20 Pro भारत में लॉन्च, पहली बिक्री पर मिलेंगे ये ऑफर्स

Huawei Mate 20 Pro Launched in India

Highlightsहुवावे मेट 20 प्रो में है 6.39 इंच का क्वाडएचडी+ डिस्प्लेMate 20 Pro की भिड़ंत Galaxy Note 9 और iPhone XS Max से होगीहुआवे  मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में 69,990 रुपये में बेचा जाएगा

हुआवे ने भारत में आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए स्मार्टफोन की खासियत है कि ये तीन रियर कैमरा सेटअप से लैस है। साथ ही स्मार्टफोन को बेहतर तरीके से हाथ में लेने के लिए इसमें हाइपर ऑप्टिकल पैटर्न टेक्सचर्ड बैकपैनल दिया गया है। बता दें कि हुआवे का नया स्मार्टफोन कंपनी के पिछले मेट 10 प्रो का अपग्रेडेड वेरिएंट है। Huawei Mate 20 Pro में कंपनी के लेटेस्ट किरिन 980 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। हुआवे के इस स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Huwaei Mate 20 Pro की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Note 9 और iPhone XS Max जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन से होगी।

Huawei Mate 20 Pro
Huawei Mate 20 Pro

Huawei Mate 20 Pro की भारत में कीमत

हुआवे  मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में 69,990 रुपये में बेचा जाएगा। इस कीमत पर फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Huawei ने एक ऑफर भी पेश किया है जो फोन को सबसे पहले खरीदने वालो के लिए है। अगर ग्राहक 71,990 रुपये का भुगतान करते हैं तो उन्हें Sennheiser PXC 550 वायरलेस हेडफोन मिलेगा।

स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर 3 दिसंबर की मध्यरात्रि से अमेज़न इंडिया पर Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरे ग्राहकों के लिए 4 दिसंबर की मध्यरात्रि से उपलब्ध होगा। यह फोन 10 दिसंबर से क्रोमा रिटेल स्टोर में भी बेचा जाएगा। फोन को एमराल्ड ग्रीन और ट्वाइलाइट कलर में पेश किया गया है।

Huawei Mate 20 Pro
Huawei Mate 20 Pro

Huawei Mate 20 Pro स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.39 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हुवावे मेट 20 सीरीज़ का एक मात्र फोन है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन को आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है। हुआवे मेट 20 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। 

Huawei Mate 20 Pro का लाइका रियर कैमरा सेटअप हुआवे पी20 प्रो वाला ही है। इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस है। यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। साथ में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, एफ/2.2 अपर्चर के साथ। फोन में तीसरा 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। ये सेंसर एलईडी फ्लैश और सुपर एचडीआर के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का आरजीबी सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 3डी फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।

Huawei Mate 20 Pro
Huawei Mate 20 Pro

इस फोन की बैटरी 4200 एमएएच की है। यह 40 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Mate 20 Pro में 15 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। यह वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Web Title: Huawei Mate 20 Pro Launched in India With Triple Rear Camera Setup

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे