6GB रैम और तीन रियर कैमरे वाला Huawei Maimang 8 लॉन्च, जानें क्या है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 6, 2019 03:47 PM2019-06-06T15:47:07+5:302019-06-06T15:47:07+5:30

हुआवे मायमैंग 8 काफी हद तक हाल ही में लॉन्च किए गए Huawei P Smart+ (2019) से मिलता जुलता है। हालांकि दोनों में रैम और स्टोरेज का अंतर है।

Huawei Maimang 8 Launched with 6GB RAM, Triple Rear Cameras: Know Price in India, Specifications | 6GB रैम और तीन रियर कैमरे वाला Huawei Maimang 8 लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Huawei Maimang 8 Launched

HighlightsHuawei Maimang 8 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है Huawei Maimang 8 मेंहुआवे मायमैंग 8 की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन Huawei Maimang 8 को लॉन्च कर दिया है। हुआवे के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे और 6 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में हुआवे मायमैंग 8 काफी हद तक हाल ही में लॉन्च किए गए Huawei P Smart+ (2019) से मिलता जुलता है। हालांकि दोनों में रैम और स्टोरेज का अंतर है। Maimang 8 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है। वहीं, हुआवे पी स्मार्ट+ (2019) 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Huawei Maimang 8
Huawei Maimang 8

Huawei Maimang 8 की कीमत

चीनी बाजार में इस फोन की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। इस कीमत पर आपको फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। फोन को मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है। भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Huawei Maimang 8 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। ड्यूल-सिम हुआवे मायमैंग 8 एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है।

Huawei Maimang 8
Huawei Maimang 8

Huawei Maimang 8 तीन रियर कैमरे से लैस है। पिछले हिस्से पर 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर नॉच में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा एआई से लैस है।

Huawei के लेटेस्ट फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 155.2x73.4x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।

Web Title: Huawei Maimang 8 Launched with 6GB RAM, Triple Rear Cameras: Know Price in India, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे