Huawei ने भारत में लॉन्च की दमदार बैटरी के साथ GT-2 स्मार्टवॉच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2020 02:26 PM2020-01-02T14:26:49+5:302020-01-02T14:26:49+5:30

हुआवे जीटी-2 में किरिन ए-1 चिपसेट पर रन करती है, यह स्मार्टवॉट की पावर को सेव करने की टेक्नोलॉजी दी गई है। हुआवे वॉच जीटी 2 दो हफ्तों की बैटरी लाइफ और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है।

Huawei GT-2 smart watch launched in India know price, features, technical specification, online platform to buy | Huawei ने भारत में लॉन्च की दमदार बैटरी के साथ GT-2 स्मार्टवॉच

Huawei ने भारत में लॉन्च की दमदार बैटरी के साथ GT-2 स्मार्टवॉच

Highlightsहुआवे वॉच जीटी 2 में दो डायल दिए गए हैं, एक 42mm और दूसरा 46mmहुआवे जीटी-2 कंपनी के पिछले GT का अपग्रेडेड वर्जन है

चीनी कंपनी हुआवे ने भारतीय बाजार में अपने बिजनेस को विस्तार करते हुए Huawei GT-2 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। हुआवे जीटी-2 कंपनी के पिछले GT का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।

हुआवे जीटी-2 में किरिन ए-1 चिपसेट पर रन करती है, यह स्मार्टवॉट की पावर को सेव करने की टेक्नोलॉजी दी गई है।

Huawei Watch GT2 की कीमत

हुआवे वॉच जीटी 2 में दो डायल दिए गए हैं, एक 42mm और दूसरा 46mm। हुआवे वॉच 46 एमएम स्पोर्ट (ब्लैक) की कीमत 15,990 रुपये, 46 एमएम लेदर स्पोर्ट की कीमत 17,990 रुपये और 46 एमएम टाइटेनियम ग्रे (मेटल) की कीमत 21,990 रुपये है। 42 एमएम ब्लैक वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये तय की गई है।

Huawei Watch GT 2 New Year Edition Launched with Kirin A1 chip: Price, sale details, and more | Huawei Watch GT 2 का न्यू एडिशन भी लॉन्च, एमोलेड डिस्प्ले और हार्ट रेट मॉनिटर से लैस

स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन के साथ ही अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के साथ ही क्रोमा और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

खास प्रोसेसर से लैस स्मार्टवॉच

प्रोसेसर के तौर पर इसमें Kirin A1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वॉच की दो हफ्ते की बैटरी लाइफ के पीछे इसी प्रोसेसर का हाथ है। किरिन A1 चिपसेट वॉच में अडवांस ब्लूटूथ प्रोसेसिंग यूनिट, दमदार ऑडियो प्रोसेसिंग यूनिट, अल्ट्रा-लो पावर कंजंप्शन ऐप्लिकेशन प्रोसेसर के साथ अलग से एक पावर मैनेजमेंट यूनिट दिया गया है। कंपनी ने दिल्ली में हुए लॉन्च इवेंट में कहा कि Huawei Watch GT2 इंटेलिजेंट हार्ट रेट मॉनिटर और कॉल नोटिफिकेशन फंक्शन के साथ लगातार दो हफ्ते का बैकअप देती है।

15 फिटनेस ट्रैकिंग मोड

फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इस वॉच में 15 स्पेशल मोड दिए गए हैं। इसमें 8 आउडोर स्पोर्ट्स जैसे रनिंग, वॉकिंग, क्लाइंबिंग, हाइकिंग ट्रेल रनिंग, साइकलिंग, ओपन वॉटर और ट्राइथलॉन शामिल हैं। इनडोर स्पोर्ट्स के लिए इसमें 7 मोड जैसे वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग पूल, फ्री ट्रेनिंग, इलिप्टिकल मशीन, रोइंग मशीन दिया गया है।

English summary :
Chinese company Huawei has launched Huawei GT-2 smartwatch while expanding its business in the Indian market. The Huawei GT-2 is an upgraded version of the company's previous GT, which the company recently launched.


Web Title: Huawei GT-2 smart watch launched in India know price, features, technical specification, online platform to buy

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे