Android Q Update: हुआवे के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड-क्यू का अपडेट, कंपनी ने लिस्ट में शामिल किए कुछ नए नाम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 29, 2019 05:59 AM2019-06-29T05:59:52+5:302019-06-29T05:59:52+5:30

यह लिस्ट हुआवे के स्पेन डिविजन ने रीलीज किया है। Huawei ने यह अपडेटेड लिस्ट अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

Huawei Android Q Updated List: Company add some more Huawei smartphone in the list, Huawei mate 10, Huawei Mate 20, latest technology news today | Android Q Update: हुआवे के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड-क्यू का अपडेट, कंपनी ने लिस्ट में शामिल किए कुछ नए नाम

Huawei Android Q Updated List

HighlightsHuawei ने यह अपडेटेड लिस्ट अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है हुआवे ने अपनी Mate 10 सीरीज के डिवाइसेज को भी इसमें शामिल किया हैMate 20 सीरीज के फोन्स को भी यह अपडेट दिया जाएगा

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुआवे ने उन फोन्स की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हें गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q का अपडेट मिलेगा। इस लिस्ट में पहले से ही कई फोन्स शामिल थे लेकिन अब इनकी लिस्ट को और भी बड़ा किया गया है। इस लिस्ट में Huawei और Honor के कई दूसरे फोन्स को शामिल किया गया है।

बता दें कि यह लिस्ट हुआवे के स्पेन डिविजन ने रीलीज किया है। Huawei ने यह अपडेटेड लिस्ट अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस लिस्ट को ऐसे समय जारी किया है जब अमेरिका की ओर से यूएस-चाइना ट्रेडवॉर के चलते हुआवे को ब्लैकलिस्ट में डालने के करीब एक महीने हो चुके हैं। इस बैन के बाद कई अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने हुआवे के साथ कराड़ तोड़ दिया है, इनमें गूगल (Google) भी शामिल है।

Huawei and Honor Smartphone to get Android Q Update after America ban  | अमेरिकी बैन के बाद भी Huawei के स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android Q का अपडेट

लिस्ट पर नजर डालें तो हुआवे (Huawei) ने अपनी Mate 10 सीरीज के डिवाइसेज को भी इसमें शामिल किया है। वहीं, Mate 20 सीरीज के फोन्स को भी यह अपडेट दिया जाएगा।

Huawei Android Q अपडेट लिस्ट

हुआवे (Huawei) की ओर से जारी की गई लिस्ट में शामिल किए गए डिवाइसेस में Huawei Mate 10, Mate 10 Pro, Mate 10 Porsche Design के साथ नई Mate 20 सीरीज से Huawei Mate 20 Lite, Mate 20 RS Porsche Design, और Mate 20 X स्मार्टफोन शामिल हैं।

Huawei mate 10
Huawei mate 10

टेक न्यूज वेबसाइट The Phone Talks की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुआवे की स्पेन डिवीजन ने यह ट्वीट पोस्ट करने के कुछ समय बाद हटा लिया था। कंपनी ट्वीट में लिखा था कि, 'यूजर्स, हमारी प्रतिब्धता आपके साथ है।'

स्पेन डिविजन के इस ट्वीट के बाद ही भारत में Honor India ने भी ठीक ऐसा ही एक ट्वीट किया था। बता दें कि Honor हुआवे का सब ब्रांड है। ऑनर ने Honor 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स को Android Q का अपडेट दिए जाने की जानकारी देते हुए ट्वीट में ‘हमारी प्रतिब्धता आपके लिए’ लिखा था।

Web Title: Huawei Android Q Updated List: Company add some more Huawei smartphone in the list, Huawei mate 10, Huawei Mate 20, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे