सिंगल कैमरा स्मार्टफोन से भी क्लिक कर सकते हैं Bokeh इफेक्ट इमेज, यह है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 18, 2018 08:07 AM2018-05-18T08:07:31+5:302018-05-18T08:07:31+5:30

अगर आप एक साधारण स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और आप भी अपनी तस्वीरों में इस इफेक्ट को पाना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बताते हैं।

How To take The Bokeh Effect In your Single Camera Smartphone | सिंगल कैमरा स्मार्टफोन से भी क्लिक कर सकते हैं Bokeh इफेक्ट इमेज, यह है तरीका

सिंगल कैमरा स्मार्टफोन से भी क्लिक कर सकते हैं Bokeh इफेक्ट इमेज, यह है तरीका

मौजूदा समय में सभी स्मार्टफोन कंपनियां ड्यूल रियर कैमरे के साथ अपने फोन को लॉन्च कर रही है। ड्यूल कैमरे वाले स्मार्टफोन बाजार में चल रहे ट्रेंड और यूजर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। ड्यूल रियर कैमरे से आप अपनी तस्वीरों को DSLR जैसी बना सकते हैं। साथ ही इन कैमरों में एक खास फीचर्स दिया जाता है जो आपके फोटो को क्लिक करते वक्त बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है। 

बता दें कि बैकग्राउंड को ब्लर करने वाले इफेक्ट को बोकेह इफेक्ट कहा जाता है। लेकिन अगर आप एक साधारण स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और आप भी अपनी तस्वीरों में इस इफेक्ट को पाना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद OnePlus 6 भारत में हुआ लॉन्च, iPhone, Samsung और Huawei के इन फोन से होगा मुकाबला

क्या है bokeh इफेक्ट?

जब भी आप फोन के कैमरा से फोटो लेते हैं तो बैकग्राउंड और सब्जेक्ट (जिसकी फोटो ली जा रही है) दोनों ही फोकस में होते हैं। कई लोगों का ऐसा मानना होता है कि सब्जेक्ट पर फोकस कर बैकग्राउंड को ब्लर करने का काम प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स का होता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इसे आप भी कर सकते हैं। सब्जेक्ट पर फोकस के साथ बैकग्राउंड को ब्लर करना shallow depth-of-field कहलाता है। इसे bokeh भी कहा जाता है। नीचे दिखाई गई इमेज bokeh इफेक्ट से ही ली गई है।

बोकेह इफेक्ट लेने का ये है तरीका

अगर आपके स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा है और आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने फोन में AfterFocus नाम के ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप की मदद से आप फोटो क्लिक करते वक्त बैकग्राउंड को ब्लर यानि धूंधला कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Vivo Knockout Carnival सेल शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर छूट और कैशबैक ऑफर

यह ऐप iOS और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। यह यूजर को डिजिटल फोटोज में बैकग्राउंड और सब्जेक्ट के चुनने का ऑप्शन देता है। यह ऐप फोटोज पर shallow depth-of-field इफेक्ट देती है। इसे इस्तेमाल करना आसान नहीं है लेकिन अगर आप इसे इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो इससे आपको कई बेहतर फोटोज मिल सकती हैं।

Web Title: How To take The Bokeh Effect In your Single Camera Smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे