बस 2 मिनट में ऐसे जान सकते हैं, अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का Wi-Fi पासवर्ड

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 5, 2019 07:33 AM2019-01-05T07:33:38+5:302019-01-05T07:33:38+5:30

अगर आप कहीं किसी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं जिसका पासवर्ड आपके स्मार्टफोन में एक बार डालने पर सेव हो जाता है। लेकिन आप देख नहीं पाते, तो आज हम आपको Wi-Fi नेटवर्क के पासवर्ड को जानने का तरीका बताएंगे।

How to see passwords of Wi-Fi networks connected to your Android Smartphone | बस 2 मिनट में ऐसे जान सकते हैं, अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का Wi-Fi पासवर्ड

How to see passwords of Wi-Fi networks connected

पिछले कुछ सालों से, स्मार्टफोन यूजर्स इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके साथ ही टेलिकॉम कंपनियां भी सस्ते इंटरनेट के नाम पर फ्री इंटरनेट के ऑफर्स देने लगी हैं। इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए लोगों के लिए पब्लिक वाई-फाई उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में अगर आप कहीं किसी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं जिसका पासवर्ड आपके स्मार्टफोन में एक बार डालने पर सेव हो जाता है। लेकिन आप देख नहीं पाते, तो आज हम आपको Wi-Fi नेटवर्क के पासवर्ड को जानने का तरीका बताएंगे।

शुरू करने से पहले आपको बता दें कि यह प्रोसेस सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस पर काम करता है। इसके अलावा, आप एडमिन का एक्सेस बिना प्राप्त किए वाई-फाई का पासवर्ड नहीं प्राप्त कर सकते क्योंकि यह जानकारी डिवाइस के सिस्टम फोल्डर में स्टोर होता है।

Wifi Password
Wifi Password

स्टेप 1– सबसे पहले आपको Google Play Store से वाईफाई पासवर्ड व्यूअर (रूट) इंस्टॉल करना होगा।

स्टेप 2- एक बार ऐप इंस्टॉल होने के बाद, यह आपसे आपके फोन का एक्सेस मांगेगा जिसे एक्सेप्ट कर लें। इससे ऐप उस सेव फाइल को पढ़ सकेगा, जहां आपके वाई-फाई पासवर्ड स्टोर हैं।

स्टेप 3- आपकी ओर से परमिशन दिए जाने के बाद, ऐप आपके द्वारा पहले से कनेक्ट किए गए सभी नेटवर्क के पासवर्ड की एक लिस्ट जारी करेगा।

wifi-password-viewer
wifi-password-viewer

स्टेप 4- अगर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो लिस्ट में एक एंट्री टैप करें, जहां आप पासवर्ड की कॉपी क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर सकते हैं या किसी भी ऐप के जरिए इसे शेयर कर सकते हैं। साथ ही, आप एक QR कोड भी बना सकते हैं।

Web Title: How to see passwords of Wi-Fi networks connected to your Android Smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे