Honor Play भारत में आज होगा लॉन्च, इन खूबियों से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 6, 2018 11:06 AM2018-08-06T11:06:13+5:302018-08-06T11:06:13+5:30

स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो फोन में 6.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा सेटअप, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज जैसी कई खूबियां शामिल हैं। फोन की बिक्री के लिए ऑनर ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से साझेदारी की है।

Honor Play To Launch In India Today: Here to Watch Live Stream | Honor Play भारत में आज होगा लॉन्च, इन खूबियों से होगा लैस

Honor Play भारत में आज होगा लॉन्च, इन खूबियों से होगा लैस

Highlightsऑनर प्ले को क्रेजी फास्ट और क्रेजी स्मार्ट के नाम से प्रमोट किया जा रहाऑनर प्ले अमेजन पर आज दोपहर 4 बजे से बेचा जाएगा

नई दिल्ली, 6 अगस्त:स्मार्टफोन मेकर कंपनी Honor अपने लेटेस्ट डिवाइस Honor Play को 6 अगस्त को भारत में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को दिल्ली में आयोजित किए गए एक इवेंट में लॉन्च करेगी। फोन के लॉन्च इवेंट को अगर आप लाइव देखना चाहते हैं तो ऑनर के फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अमेजन इंडिया पर जाकर देख सकते हैं।

स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो फोन में 6.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा सेटअप, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज जैसी कई खूबियां शामिल हैं। फोन की बिक्री के लिए ऑनर ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से साझेदारी की है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी, रियल-टाइम रिकग्निशन के साथ '4डी' गेमिंग एक्स्पीरियंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि इस फोन को इसी साल जून में  चीन में लॉन्च किया गया था। इससे पहले ऑनर ने भारत में अपना Honor 9N स्मार्टफोन लॉन्च किया था।


Honor Play की अनुमानित कीमत 

चीन में इस डिवाइस के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,399 चीनी युआन (करीब 25,100 रुपये) है। भारत में भी फोन को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऑनर प्ले को ब्लैक, ब्लू और वॉयलट कलर में पेश किया जाएगा। ऑनर प्ले स्मार्टफोन सोमवार (6 अगस्त) शाम 4 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Honor Play के स्पेसिफिकेशन्स 

ऑनर प्ले हैंडसेट में 1080x2340 पिक्सल वाला 6.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। इसे 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे के मामले में यह डिवाइस 16MP+2MP के ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगा पिक्सल का फ्रेंट कैमरा दिया गया है।

फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। इस डिवाइस में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3750 mAh की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करने वाली बैटरी दी गई है। फोन का वजन 176 ग्राम है।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Honor Play To Launch In India Today: Here to Watch Live Stream

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे